Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. इस बीच सबसे पहला रुझान आया है, जो बीजेपी के पक्ष में गया है. मतगणना के सबसे पहले रुझान में बीजेपी आगे है. कर्नाटक में 16 सीटों का रुझान आया है, जिनमें बीजेपी 6, कांग्रेस 6 और अन्य 4 सीटों पर आगे है. अभी पोस्टल वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, जगदीश शेट्टार आगे चल रहे हैं.


कर्नाटक में 10 मई को हुए चुनाव के लिए शनिवार को वोटों की गिनती हो रही है. 36 केंद्रों पर मतगणना हो रही है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोट डाले गए थे. कर्नाटक में कौन सा दल सरकार बनाएगा इसकी तस्वीर दिन तक साफ हो जाएगी. 



बीजेपी का जीत का दावा


मतगणना के नतीजे भले न आएं हों लेकिन राज्य में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने कोशिश शुरू कर दी हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में पिछड़ने के बावजूद बीजेपी ने नतीजों में सरकार बनाने लायक सीटें मिलने का दावा किया है.


बीजेपी नेता भास्कर राव ने मतों की  गिनती से पहले उम्मीद जताई है कि बीजेपी इतनी सीटें जीत लेगी कि वह राज्य में अपनी सरकार बना सके. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी के 30 साल के शासन में कर्नाटक के लोगों ने अपना छल देखा है.


कांग्रेस कर रही तैयारी


बीजेपी ने जहां जीत का दावा किया है, वहीं कांग्रेस अकेले दम पर सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. राज्य में कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने अकेले दम पर सरकार बनाने का दावा किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी शुक्रवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस अकेले दम पर सरकार बनाने जा रही है और उसे किसी के साथ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


जेडीएस किंगमेकर बनने की कोशिश में


राज्य में तीसरे प्रमुख राजनीतिक दल जेडीएस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. अगर त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनती है तो कुमारस्वामी एक बार फिर सबसे खास हो जाएंगे. नतीजों के पहले उन्होंने कहा, अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. एग्जिट पोल के हिसाब से मेरी कोई भूमिका नहीं होने जा रही है लेकिन अगले 2 से 3 घंटों का इंतजार करने की जरुरत है. मेरी कोई मांग नहीं हैं, मेरी पार्टी छोटी है. मैं कोई मांग कैसे कर सकता हूं.


यह भी पढ़ें


Karnataka Election Results: बोम्मई, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, कुमारस्वामी... कर्नाटक में किसके सिर सजेगा CM का ताज, जानें