Karnataka Election Results 2023: चिकपेट विधानसभा सीट कर्नाटक की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में भारती जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. चिकपेट विधानसभा सीट कर्नाटक के बैंगलोर सेंट्रल जिले में आती है. फिलहाल इस सीट से सबसे अमीर उम्मीदवार यूसुफ शरीफ पीछे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी से उदय गरुडाचर (Uday B.garudachar) आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में, चिकपेट विधानसभा सीट के लिए 2,16,834 रजिस्टर्ड मतदाता थे, जिनमें से 1,11,753 पुरुष और 1,05,070 महिला मतदाता थे. 0.6 प्रतिशत मतदाताओं ने उपरोक्त में से कोई नहीं यानी नोटा को चुना था.
पिछली बार क्या हुआ था
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में, चिकपेट निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा सीट के लिए 27 उम्मीदवार थे. चिकपेट बीजेपी की तरफ से जीती गई 104 सीटों में से एक थी. बीजेपी के उदय बी.गरुदाचर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आर.वी.देवराज को 7,934 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीत हासिल की थी.
सबसे अमीर नेताओं में एक यूसुफ शरीफ
रियल एस्टेट में आने से पहले स्क्रैप का व्यवसाय करने वाले यूसुफ शरीफ ने एमएलसी चुनाव 2021 के हलफनामे में अपने और अपने परिवार के पास 1,744 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की थी. 56 साल के शरीफ को 'गुजारी बाबू' या 'स्क्रैप बाबू' के नाम से जाना जाता है. वह कर्नाटक के सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं. शरीफ पहले बेकरी चलाते थे. उसमें नुकसान हुआ तो आटो चलाने लगे और उसके बाद स्क्रैप के धंधे से जुड़े और देखते ही देखते अब एक नेता बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: