Karnataka Election Results 2023: हार गए हिजाब-कुरान के खिलाफ बोलने वाले शिक्षा मंत्री! जानिए क्या था बयान
Karnataka Assembly Election Results 2023: राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश (BC Nagesh) अपने बयानों को लेकर काफी विवादों में रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
![Karnataka Election Results 2023: हार गए हिजाब-कुरान के खिलाफ बोलने वाले शिक्षा मंत्री! जानिए क्या था बयान karnataka election results 2023 education minister BC nagesh spoke against hijab and quran defeat Karnataka Election Results 2023: हार गए हिजाब-कुरान के खिलाफ बोलने वाले शिक्षा मंत्री! जानिए क्या था बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/bdfbf6e06bf9ade5b82197bc06fc9eed1684035680211539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Elections Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत से जीत हासिल की है. इसके साथ ही बीजेपी के कई दिग्गज मंत्रियों को शिकस्त का सामना भी करना पड़ा. इन्हीं में से एक हैं शिक्षा मंत्री बीसी नागेश. तिप्तुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले नागेश को कांग्रेस नेता के सदाक्षरी ने 17 हजार से ज्यादा वोटों के फर्क से मात दी है. चलिए आपको बताते हैं क्या था मंत्री का विवादित बयान.
दरअसल, जब कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा एक बार फिर चरम पर था तब शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने खूब विवादित बयान जारी किए थे. राज्य में बीते साल मार्च में हुई परीक्षाओं से पहले उन्होंने कहा था कि हिजाब पहनकर छात्राओं को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंत्री नागेश ने आगे दावा किया था कि हिजाब प्रतिबंध के बाद परीक्षा में बैठने वाले मुस्लिम छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
कसाब वाले बयान पर मचा था बवाल
एक प्रोफेसर की तरफ से छात्र को क्लासरूम में कसाब कहने का मामला भी सामने आया था. इसपर भी शिक्षा मंत्री ने खूब बयानबाजी की थी. उन्होंने कहा था कि ये कोई मुद्दा नहीं है. लगभग हर रोज रावण, शकुनि जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता है. यहां तक कि विधानसभा में भी इस तरह की कई बार बातें हो चुकी हैं. वहीं जब कसाब के बारे में बोला जाता है तो ये मुद्दा बन जाता है. उनके इस बयान से काफी राजनीति गरमा गई थी.
कुरान को लेकर क्या बोले थे शिक्षा मंत्री?
हिजाब मामले में अड़े रहने के बाद उन्होंने कुरान और बाइबिल जैसी धार्मिक किताबों को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बाइबिल और कुरान जैसे मज़हबी किताबों की भगवद गीता से तुलना नहीं की जा सकती है. उनके इस बयान का कई मुसलमानों ने विरोध भी किया था. इस मामले में भी जमकर राजनीति हुई थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)