Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव के रूझान सामने आ चुके हैं जिनमें कांग्रेस ने 117 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, बीजेपी 76 सीटों पर है. कर्नाटक में हुए चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार अभियान में भाग लेते हुए रोड शो और रैलियों को संबोधित किया था.
पीएम मोदी के प्रचार अभियान के दौरान भाषणों में साल 2018 के विधानसभा चुनावों की तुलना में काफी बदलाव देखने को मिला. इस बार जहां कुछ नए शब्दों का जिक्र हुआ तो कुछ शब्द भाषणों में थे ही नहीं.
आइये पढ़ते हैं पीएम के भाषण में कैसे-क्या बदलाव दिखा...
पीएम मोदी ने इस बार अपने भाषण में बजरंग बली का कई बार ज़िक्र किया. दरअसल, कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक घोषणापत्र में पॉपुलर फ़्रंट ऑफ इंडिया और बजरंग दल जैसे संगठनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का वादा किया जिसके जवाब में पीएम मोदी ने अपने भाषण में बजरंग बली का इस्तेमाल कई बार किया.
इस बार पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों का ज़िक्र नहीं किया. साल 2018 में सर्जिकल स्ट्राइक जैसे शब्द उनके भाषणों में लगातार बने हुए थे. वहीं, इस बार सशस्त्र बलों का ज़िक्र उनके भाषणों में कहीं नहीं था.
पीएम ने इस बार अपने भाषणों में कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाने की कई बार बात की. वहीं, डबल-इंजन सरकार जैसे शब्दों का कई बार ज़िक्र किया. पीएम ने केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होने के फ़ायदे भी जनता को अपने भाषणों में बताए.
प्रधानमंत्री के भाषणों में इस बार 'स्पेस रिसर्च' और 'रॉकेट टेक्नोलॉजी' जैसे शब्दों की एंट्री हुई.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में किसानों के कल्याण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए अधिक अवसर सुनिश्चित करने जैसी बातें की.
पीएम ने स्टार्टअप्स को समर्थन देने के सरकार के प्रयासों पर भी प्रकाश डाल. उन्होंने एक भाषण में कहा, डेटा से पता चलता है कि बेंगलुरु हाल के वर्षों में स्टार्टअप्स का हब रहा है.
यह भी पढ़ें.