Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक के नतीजों में बीजेपी की करारी हार पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने अपने मुखपत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. कांग्रेस की जीत को शुभ संकेत बताते हुए सामना में लिखा है कि साल 2024 में क्या होगा, इसकी दिशा कर्नाटक की जनता ने दिखा दी है. बीजेपी का नकली हिंदुत्व कर्नाटक में नहीं चला.


सामना में लिखा गया है कि कर्नाटक का नतीजा मोदी-शाह के खिलाफ गया. कर्नाटक की जनता ने मोदी-शाह की बीजेपी को करारी शिकस्त दी. यह देश के लिए शुभ संकेत है. इसमें आगे कहा गया कि कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी से दक्षिण का एकमात्र राज्य छीन लिया. 2024 की दिशा कर्नाटक की जनता ने दिखा दी है.


मोदी का नकली हिंदुत्व नहीं चला- सामना


मोदी और शाह के भाषणों को राजनीति स्टंट बताते हुए लिखा गया है कि पहले उन्होंने हिजाब का मुद्दा उठाया. ये फेल हो गया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात कही तो पीएम मोदी ने इसे बजरंग बली का अपमान बताते हुए बजरंग बली को उतार दिया. 


बजरंग बली के नाम पर वोट मांगने को शिवसेना (यूबीटी) ने मोदी के विकास पुरुष वाली छवि की हार बताया है. सामना में कहा गया कि मोदी ने प्रचार में बजरंग बली को उतारा, लेकिन इसका कर्नाटक में कोई असर नहीं हुआ. इसके विपरीत बजरंग बली ने गदा घुमाई और मोदी-शाह के सिर पर मारी. विजयी गदा राहुल गांधी के कंधे पर रख दी. बीजेपी का नकली हिंदुत्व कर्नाटक में बिल्कुल नहीं चला.


'ऑपरेशन लोटस को जनता ने कुचल दिया'


सामना में आगे कहा गया कि बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को कर्नाटक की जनता ने कुचल दिया. सत्ता के लिए बीजेपी द्वारा तोड़े गए 18 विधायकों में से ज्यादातर को जनता ने घर बिठा दिया है. ऑपरेशन लोटस चलाकर, धमकियां देकर, कट्टरता का प्रचार करके, ईडी, सीबीआई का सिलसिला विपक्षियों के पीछे लगाकर चुनाव जीतने के दिन अब चले गए हैं. कर्नाटक के फैसले ने साफ कर दिया है कि आम आदमी तानाशाही को परास्त कर सकता है.


सामना ने लिखा, कर्नाटक की तस्वीर इतनी साफ कभी नहीं रही. कांग्रेस का बहुमत इतना मजबूत है कि भारतीय जनता पार्टी वहां तोड़फोड़ करके सत्ता में आने का सपना भी नहीं देख सकती. 


यह भी पढ़ें


Karnataka Government Formation: 'कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम', बोला सुन्नी वक्फ बोर्ड, 5 मंत्री पद की भी डिमांड