Karnataka Politics: विभिन्न समुदायों को कैबिनेट में शामिल करने की मांग पर बोले कांग्रेस नेता- यह बड़ा मुद्दा नहीं...
Karnataka Cabinet Formation: कर्नाटक में शनिवार (20 मई) को सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं. इसको लेकर बेंगलुरू में तैयारियां चल रही हैं.
Karnataka Congress Cabinet: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. शनिवार (20 मई) को बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री के रूप में और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे. समारोह में कई विपक्षी दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण में लगभग 20 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. इसी क्रम में कर्नाटक कांग्रेस के नेता यूटी खादर ने अपने नेताओं को कैबिनेट में शामिल करने के लिए विभिन्न समुदायों से उठने वाली मांगों पर बयान दिया है.
यूटी खादर ने कही ये बात
इस बार के विधानसभा चुनाव में यूटी खादर ने मैंगलोर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. अलग-अलग समुदायों से नेताओं को कैबिनेट में शामिल करने वाली मांगों पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का मतलब हर जाति, धर्म और समुदाय को शामिल करना है. जब कांग्रेस सत्ता में आती है तो हमें पूछने की जरूरत नहीं है, कांग्रेस हर समुदाय को समान प्रतिनिधित्व देगी... न केवल नेताओं के लिए बल्कि उस समुदाय के लोगों के लिए भी... इसलिए, मैं नहीं सोचता हूं कि यह बहुत बड़ा मुद्दा है.'
#WATCH | "Congress means the inclusion of every caste, religion & community. When Congress comes to power we need not ask, Congress will give equal representation to every community - not only for the leaders but also people of that community...So, I don't think this is much of… pic.twitter.com/ozEn92eXF5
— ANI (@ANI) May 19, 2023
मुस्लिम नेताओं की मांग
राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सुन्नी उलमा बोर्ड ने मुस्लिम नेताओं को सरकार में शामिल करने की मांग की थी. उनका कहना था कि मुस्लिम समुदाय के विजयी उम्मीदवारों में से एक मुस्लिम को कर्नाटक में डिप्टी सीएम का पद मिलना चाहिए. उन्होंने पांच मुस्लिम विधायकों के लिए गृह, राजस्व, स्वास्थ्य और अन्य विभाग जैसे विभाग भी मांगे. कर्नाटक राज्य वक्फ बोर्ड के प्रमुख शफी सादी ने दावा किया कि 72 निर्वाचन क्षेत्र केवल मुसलमानों के कारण कांग्रेस के हाथों में गए.
हिजाब मामले पर बोले यूटी खादर
कांग्रेस विधायक यूटी खादर ने हाल में ही कहा था कि स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पर बैन लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. नई सरकार कोर्ट के फैसले के आधार पर सभी को विश्वास में लेकर सौहार्द बनाए रखने का निर्णय लेगी.
ये भी पढ़ें- Karnataka Politics: BJP ही नहीं... कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत से सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण सबक