Karnataka Election Results: कर्नाटक में हार के बाद भी इन दो जिलों में BJP का रहा दबदबा, 13 में से 11 सीटें जीतीं
Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री यू टी खादर ने मंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से पांचवीं बार जीत दर्ज की, जबकि भाजपा को कांग्रेस के हाथों पुत्तूर सीट गंवानी पड़ी.
Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद बीजेपी ने दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में अपना दबदबा कायम रहा है. बीजेपी ने इस क्षेत्र के 13 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की है. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस राज्य की 224 विधानसभा सीट में से 136 सीट पर या तो जीत दर्ज कर चुकी है या उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री यू टी खादर ने मंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से पांचवीं बार जीत दर्ज की, जबकि भाजपा को कांग्रेस के हाथों पुत्तूर सीट गंवानी पड़ी. पुत्तूर सीट पर भाजपा तीसरे स्थान पर रही. बीजेपी उम्मीदवार को इस सीट पर 37,558 मत मिले. मंगलुरु दक्षिण में भाजपा के मौजूदा विधायक वेदव्यास कामत ने कांग्रेस उम्मीदवार जे आर लोबो पर आसान जीत हासिल की, जबकि उडुपी में भाजपा के यशपाल सुवर्णा ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रसादराज कंचन को 30,000 से अधिक मतों से हराया.
तटीय क्षेत्र में भाजपा का दबदबा
मंगलुरु उत्तर में भाजपा के भरत वाई शेट्टी ने कांग्रेस के इनायत अली को हराया, जबकि कांग्रेस के बागी और जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार मोहिउद्दीन बावा केवल 5,000 वोट ही हासिल कर सकें. दक्षिण सीट पर, भाजपा के वेदव्यास कामथ ने कांग्रेस उम्मीदवार जे आर लोबो को 25,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया है.
बीजेपी ने मूडबिदरी में भी जीत दर्ज की है, यहां निवर्तमान विधायक उमानाथ कोटियन ने कांग्रेस के मिथुन राय पर 20,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. सुलिया में भाजपा उम्मीदवार भागीरथी मुरुलिया ने कांग्रेस के जी कृष्णप्पा को लगभग 30,000 मतों के अंतर से हराया है. दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी के हरीश पूंजा (बेलथांगडी) और राजेश नाइक (बंतवाल) ने भी कांग्रेस के क्रमश: रक्षित शिवराम और रामनाथ राय को अपनी सीट बरकरार रखी है.
उडुपी में बीजेपी ने मारी बाजी
उडुपी सीट पर भाजपा के सुवर्णा ने शानदार जीत दर्ज की है, वहीं पार्टी ने करकाला सीट भी बरकरार रखा है. राज्य के मंत्री वी सुनील कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार उदय शेट्टी मुनियाल पर लगभग 5,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की. कुंडापुर में भाजपा के किरण कुमार कोडगी ने कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश हेगड़े को हराया है, जबकि ब्यंदूर में कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल पुजारी ने भाजपा के गुरुराज गंटीहोल को कड़ी टक्कर दी. बीजेपी ने जिले की कौप सीट भी बरकरार रखी है. उसके उम्मीदवार गुरमे सुरेश शेट्टी ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार सोराके को हराया है.
राज्य में कांग्रेस की जीत पर यू टी खादर ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों ने एक संवेदनशील पार्टी को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के बोझ तले दबे लोग भाजपा के एजेंडे को समझते हैं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को स्पष्ट जनादेश दिया है. तटीय क्षेत्र में कांग्रेस को लगे झटके के बारे में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी में चर्चा की जाएगी. उधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर दोनों जिलों में अपनी भारी जीत का जश्न मनाया.