Karnataka Election Results: पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को पार्टी की गढ़ में रामानगरम में हार का सामना करना पड़ा है. निखिल कुमारस्वामी को रामानगरम सीट पर कांग्रेस के एच ए इकबाल हुसैन से हार का सामना करना पड़ा है. निखिल को 10,715 मतों के अंतर से हार मिली है.
इसी के साथ ही 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद यह उनकी लगातार दूसरी बार हार हुई है. गौरतलब है कि एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी रामनगरम से निवर्तमान विधायक हैं. इस चुनाव से पहले निखिल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मांड्या की सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह तब भी निखिल भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश से हार गए थे. उन्हें सुमलता अंबरीश ने 1.25 लाख वोटों के भारी अंतर से हराया था.
बीजेपी तीसरे स्थान पर
मौजूदा विधानसभा चुनाव में निखिल को 76,975 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार एच ए इकबाल हुसैन को 87,690 वोट मिले. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार गौतम मेरिलिंगगौड़ा 12,912 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
मालूम हो कि निखिल कुमारस्वामी पेशे से एक्टर हैं, जिनपर इससे पहले भी पार्ट टाइम राजनीति करने के आरोप लगते रहते हैं. पिछले लोकसभा में हार के बाद निखिल अपने पेशे में एक्टिव हो गए थे. लेकिन उन्हें एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा गया .
परिवार के लिए खास रही है रामनगर सीट
रामनगर विधानसभा सीट एचडी कुमारस्वामी और उनके परिवार के लिए हमेशा से ख़ास रही है. साल 2004 से रामनगर सीट जेडीएस के पास रही है. लेकिन अब यह सीट इस परिवार के हाथ से निकल गई है. बताते चलें कि यहां से पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने चार बार चुनाव जीता है. उन्होंने साल 2004, 2008, 20013, 2018 में इस सीट से जीत दर्ज की थी. इससे पहले देवेगौड़ा ने 1994 में रामनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.