Karnataka Election Results: कर्नाटक के नतीजों ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, लोकसभा में भी यही हुआ तो इतनी सीटों का होगा नुकसान
Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अगर लोकसभा में ही यही ट्रेंड रहा तो बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने एकतरफा जीत के साथ सरकार में राज्य में दमदार वापसी की है. नतीजों में बीजेपी के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा सीट हासिल कर कांग्रेस ने साबित किया है कि वह बीजेपी से हर मामले में भारी रही है. 224 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं बीजेपी को 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.
क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. विधानसभा सीटों के ये नतीजे तो आप कई बार पढ़ चुके होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इन्हीं नतीजों को लोकसभा सीटों में बदलकर देखें तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? आइए जानते हैं...
कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें
कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं, जबकि राज्य में लोकसभा की 28 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि एक सीट उसके समर्थित उम्मीदवार ने जीती थी. कांग्रेस और जेडीएस को एक-एक सीट पर जीत मिली थी.
एक साल से भी कम समय में 2024 में आगामी लोकसभा के चुनाव होने हैं. अगर हम मान लें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से मतदान हुआ है, ठीक इसी तरीके से लोकसभा चुनाव में भी वोट पड़ता है, तो दक्षिण के इस प्रवेश द्वार में विभिन्न पार्टियों का प्रदर्शन किस तरह से होगा, इसकी एक झलक मिल सकती है. इसके पहले हमें 28 लोकसभा वार विधानसभा सीटों का विश्लेषण करना होगा.
लोकसभा वार विधानसभा सीटों पर प्रदर्शन
बागलकोट : विधानसभा की आठ सीटों में से कांग्रेस ने पांच, भाजपा ने तीन पर जीत दर्ज की
बेंगलुरु सेंट्रल : आठ विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने पांच, भाजपा ने तीन जीती
बेंगलुरु उत्तर : आठ विधानसभा सीटों में भाजपा पांच, कांग्रेस की तीन पर जीत
बेंगलुरु दक्षिण : आठ विधानसभा सीटों में से कांग्रेस की चार, भाजपा की चार पर जीत
बेंगलुरु ग्रामीण: 8 विधानसभा में कांग्रेस ने 5, भाजपा ने 2 और जेडीएस ने 1 जीता
बेलगाम : आठ सीटों में से कांग्रेस ने पांच, भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की
बेल्लारी : आठ विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने छह, भाजपा और जेडीएस ने 1-1 सीट जीती.
बीदर : 8 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 5, कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की
बीजापुर : आठ विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 6, भाजपा और जेडीएस ने 1-1 सीट जीती.
चामराजनगर : आठ विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने सात, जेडीएस ने एक सीट पर जीत दर्ज की
चिकबल्लापुर : आठ विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने पांच, भाजपा ने दो और जेडीएस ने एक सीट जीती
चिक्कोडी : आठ विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने पांच, भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की
चित्रदुर्ग : विधानसभा की आठ सीटों में से कांग्रेस ने सात, भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है
दक्षिण कन्नड़ : आठ विधानसभा सीटों में से भाजपा ने छह, कांग्रेस ने दो सीटें जीतीं
दावणगेरे : आठ विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने छह, भाजपा ने एक, निर्दलीय ने एक सीट जीती
धारवाड़ : 8 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 4, कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत हासिल
गुलबर्गा : आठ विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने छह, भाजपा ने एक, जेडीएस ने एक सीट जीती.
हासन : आठ विधानसभा सीटों में से जेडीएस ने चार, कांग्रेस ने दो, भाजपा ने दो सीटों पर जीत हासिल की.
हावेरी : आठ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने सात, भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की
कोलार : आठ विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने पांच, जेडीएस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की
कोप्पल: 8 विधानसभा क्षेत्रों में से कांग्रेस ने 6, बीजेपी ने 1, केआरपीपी ने 1 जीता
मांड्या : आठ विधानसभा में कांग्रेस ने छह, भाजपा ने एक, एसकेपी ने एक सीट जीती है
मैसूर : आठ विधानसभा सीटों में से कांग्रेस पांच, जेडीएस दो, भाजपा को एक सीट
रायचूर : आठ विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने पांच, भाजपा ने दो, जेडीएस ने एक सीट जीती
शिमोगा : आठ विधानसभा सीटों में से भाजपा ने चार, कांग्रेस ने तीन, जेडीएस ने एक सीट जीती
तुमकुर : आठ विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने चार, भाजपा ने दो, जेडीएस ने दो सीटें जीतीं
उडुपी चिकमगलूर: 8 विधानसभा क्षेत्रों में से बीजेपी ने 4, कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत हासिल की
उत्तर कन्नड़ : 8 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 5, बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की
क्या होंगे लोकसभा के नतीजे
ऊपर दिए गए आंकड़ों को देखें और इस रुझान के आधार पर लोकसभा सीटों का आकलन किया जाए तो कांग्रेस को 20 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल होने वाली हैं, जबकि बीजेपी और जेडीएस को क्रमशः 4 और 1 सीट मिलने वाली है. फिलहाल, तीन लोकसभा सीटें अनिश्चित हैं, क्योंकि इसके अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को बराबर 4-4 सीट मिली थीं. हालांकि, यह एक अनुमान है और ऐसा हो यह जरूरी नहीं. इसके साथ ही एक बात और ध्यान देने की है कि लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं.