Karnataka Assembly Elections 2023: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार (6 मई) को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के परिवार के हैं. सिद्धारमैया बोलते हैं कि टीपू सुल्तान की जयंती मनाएंगे, अगर आपको जयंती मनानी है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाकर मनाएं. अगर कांग्रेस (Congress) दोबारा सत्ता में आई तो कर्नाटक पीएफआई (PFI) की घाटी बन जाएगा.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कोडागु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीपू सुल्तान ने हजारों कोडवा का वध किया फिर भी डीके शिवकुमार टीपू के परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते हैं और उन्हें स्वतंत्रता सेनानी कहते हैं. असम में मैं पीएफआई के हमदर्दों को सबक सिखा रहा हूं और मदरसों को बंद कर रहा हूं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस मुख्यमंत्री मदरसा योजना चला रही है.
हिमंत बिस्वा का कांग्रेस पर हमला
असम के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि असम पर मुगलों ने हमला किया था, लेकिन पूर्वोत्तर राज्य ने आक्रमण के कई प्रयासों को विफल कर दिया. इसी तरह, कर्नाटक के कोडवा (कोडागु जिले से) के लोगों ने टीपू सुल्तान को कई बार हराया था और 80,000 लोगों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को भ्रष्ट कहने का कांग्रेस का क्या दुस्साहस है? आप किसी भी कांग्रेस के दफ्तर में जाइए, आपको भारत के कुछ बड़े घोटालेबाजों की तस्वीरें दिख जाएंगी.
'द केरला स्टोरी' को लेकर भी साधा निशाना
इससे पहले हिमंत सरमा ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म विवाद को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने पूछा कि कि विपक्षी दल ने पीएम मोदी पर बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री का समर्थन किया, लेकिन 'द केरला स्टोरी' की आलोचना की. बता दें कि, कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के अपने घोषणापत्र में बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित पीएफआई से की है और इसपर बैन लगाने का वादा किया. जिसके बाद से बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें-