Karnataka Elections 2023: बीजेपी के 189 उम्मीदवारों में कितने SC-ST और OBC? जानें, पूर्व IAS-IPS को भी टिकट
Karnataka Assembly Elections 2023: दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होनी है और 13 मई को इसके नतीजे आ जाएंगे. उससे पहले बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.
BJP Candidate List For Karnataka: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार (11 मार्च) को 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक बैठक की गई जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और मनसुख मंडाविया के अलावा अन्य नेता शामिल हुए. बैठक के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा रही है.
तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किस समुदाय के कितने उम्मीदवारों और कितने आईएएस और आईपीएस को टिकट मिले हैं. बीजेपी की जारी की गई 189 उम्मीदवारों की इस सूची में 52 उम्मीदवार तो ऐसे हैं जो नए हैं. पार्टी नेता अरुण सिंह ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी के 189 उम्मीदवारों की सूची में ओबीसी के 32, अनुसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के 16 उम्मीदवार हैं.
डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस को भी टिकट
बीजेपी की इस सूची में 9 डॉक्टर, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 वकील, 3 एकेडमिक, 1 आईएएस रिटायर्ड अनिल कुमार, 1 आईपीएस भास्कर राव, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं, बसवराज बोम्मई सिगाव से, बाला साहेब पाटिल कागवाड़ से, गोविंद कारजोल मुदूल से और मुर्गेश निरानी बिलगी से चुनाव लड़ेंगे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “34 नाम की लिस्ट अभी बाकी है. अगले एक दो दिन में जारी हो जाएगी. जगदीश शेट्टार हमारे बड़े नेता हैं, हम उन्हें समझा पाएंगे. उनसे हमारी बात हुई है. हमें विश्वास है कि वो हमारे साथ रहेंगे.”
32 OBC candidates, 30 Scheduled Castes, 16 Scheduled Tribes in BJP list of 189 candidates for Karnataka polls: Party leader Arun Singh
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2023
BJP releases a list of 189 candidates for the upcoming #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/Pt0AZTaIBE
— ANI (@ANI) April 11, 2023
जगदीश शेट्टार ने मांगा टिकट
वहीं बीजेपी नेतृत्व ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता जगदीश शेट्टार को चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने फैसले को अस्वीकार्य बताया. उन्होंने कहा कि सर्वे में मेरी पॉपुलैरिटी अच्छी है. मैं एक भी चुनाव नहीं हारा हूं इसलिए मैंने पार्टी आलाकमान से अनुरोध किया कि मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दें.