Congress Attack On BJP: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते हुए इस युद्ध को जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने दमखम के साथ उतर रही हैं. राज्य में तमाम मुद्दों के बीच अब एक नया मुद्दा उभर के सामने आया है. ये मामला देश की एक बड़ी डेयरी प्रोडक्ट्स कंपनी अमूल और कर्नाटक मिल्क फेडरेशन की मिल्क कंपनी नंदिनी के बीच चल रहा है और इसको लेकर जोरदार वाद-विवाद हो रहा है.


इस विवाद को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ता में काबिज बीजेपी हर राज्य के गौरव को नष्ट कर देना चाहती है. इनका लेटेस्ट टारगेट चुनावी राज्य कर्नाटक है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा है कि नंदिनी ब्रांड के खिलाफ पूरी बीजेपी क्यों है?


‘बीजेपी के इरादे क्या हैं?’


उन्होंने कहा, “इसमें गलत क्या है? मोदी जी, आपको कन्नड़ में नंदिनी लिखे जाने से दिक्कत हो सकती है. बीजेपी 6.5 करोड़ की शान को क्यों खराब करना चाहती है? उनके इरादे क्या हैं और कर्नाटक दुग्ध महासंघ को लक्षित करके वे क्या हासिल करने की उम्मीद करते हैं? 1.25 करोड़ लोग इस विशेष व्यवसाय में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं.”


बसवराज बोम्मई क्या बोले?


ताजा घटनाक्रमों के अंतर्गत कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को अमूल की राज्य में एंट्री के मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए. हमें अमूल को लेकर पूरी तरह स्पष्टता है और नंदिनी एक नेशनल ब्रांड है और ये केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं है. हमने और राज्यों में भी नंदिनी को ब्रांड के रूप में प्रचारित किया है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, ये सारा मामला तब गर्म हुआ जब अमूल ने कुछ समय पहले एक ट्विटर पोस्ट किया जिसमें लिखा था कि दूध और दही के साथ एक ताजगी की नई लहर बेंगलुरु आ रही है. अधिक जानकारी आने वाली है. अमूल के कर्नाटक में इस लॉन्च अलर्ट के बाद से राज्य में चर्चा होने लगी कि गुजरात बेस्ड को-ऑपरेटिव सोसायटी के अमूल ब्रांड के जरिए सत्ताधारी बीजेपी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन  के ब्रांड नंदिनी को खत्म करने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें: Amul Vs Nandini: कर्नाटक में अमूल और नंदिनी के बीच दूध बिक्री की लड़ाई-राजनीतिक विवाद तक आई, जानें क्या है सारा मामला