Karnataka Election 2023: 'आगामी चुनावों में ज्यादातर वोटर्स के NOTA चुनने की संभावना', पूर्व CEC नसीम जैदी ने बताई इसके पीछे की वजह
Karnataka Elections 2023: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद नोटा (NOTA) पर सर्वे करने की जरूरत है. उनका कहना है कि मतदाना नोटा की तरफ बढ़ रहे हैं.
![Karnataka Election 2023: 'आगामी चुनावों में ज्यादातर वोटर्स के NOTA चुनने की संभावना', पूर्व CEC नसीम जैदी ने बताई इसके पीछे की वजह karnataka elections 2023 former CEC nasim zaidi said more voters likely to choose NOTA in coming elections Karnataka Election 2023: 'आगामी चुनावों में ज्यादातर वोटर्स के NOTA चुनने की संभावना', पूर्व CEC नसीम जैदी ने बताई इसके पीछे की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/b67316f97b2d9eccc635c58fe6f6446f1683610778019539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Use Of NOTA In Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार (10 मई) को मतदान होने हैं. इससे पहले पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) नसीम जैदी ने मतदान को लेकर एक बयान जारी किया है. उनका कहना है कि आने वाले चुनावों में मतदाताओं के नोटा (NOTA) को ज्यादा वोट देने की संभावना है. ऐसा तब होता है जब उन्हें वोट देने के लिए अच्छे उम्मीदवार नहीं मिलते हैं.
दरअसल, डॉ. नसीम जैदी सोमवार (8 मई) को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से आयोजित एक वेबिनार में चुनावी प्रक्रिया और उम्मीदवार, मतदाता और मतदान को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनका अपना विचार है कि क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में जानकारी बताने का मतदाताओं पर प्रभाव नहीं पड़ रहा है. ये कहा जा सकता है कि इसका प्रभाव पड़ने से मतदाना नोटा को ज्यादा वोट कर सकते हैं.
'नोटा की तरफ शिफ्ट हो रहे मतदाता'
नसीम जैदी ने कहा कि मतदाता बड़ी संख्या में वोट देने के लिए घरों से निकलते हैं, लेकिन उन्हें कई बार अच्छे उम्मीदवार नहीं मिलते हैं. ऐसे में वोटर्स उम्मीदवार को वोट देने के बजाय नोटा की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. यह और ज्यादा बढ़ेगा अगर हम मतदाताओं पर प्रभाव डालने वाली जानकारी के बारे में इतने आशावान होंगे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव के बाद के विश्लेषण का क्षेत्र हो सकता है.
एडीआर वेबिनार में चुनाव को लेकर चर्चा
एडीआर वेबिनार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 और 2023 में क्रिमिनल और फाइनेंशियल बैकग्राउंड, शिक्षा, लिंग और विधायकों की अन्य डिटेल के विश्लेषण पर ध्यान केंद्रित किया. इसमें चुनाव के दौरान भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से नकद, शराब आदि और अन्य के साथ-साथ दोषी राजनीतिक दलों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)