Karnataka Assembly Elections 2023: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कांग्रेस को नोटिस जारी करने को लेकर निर्वाचन आयोग (ECI) पर निशाना साधा है. उन्होंने रविवार (7 मई) को कहा कि चुनाव आयोग को पीएम मोदी (PM Modi) से भी कांग्रेस (Congress) पर लगाए गए आरोपों को लेकर सबूत मांगना चाहिए. पीएम ने कांग्रेस पर आतंकवाद (Terrorism) में लिप्त लोगों के साथ पिछले दरवाजे से राजनीतिक बातचीत में शामिल होने का आरोप लगाया है.
दरअसल, चुनाव आयोग ने शनिवार को कांग्रेस को नोटिस जारी किया था. आयोग ने कांग्रेस की ओर से एक विज्ञापन में बीजेपी के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सबूत मांगे थे. कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ अखबारों में 'भ्रष्टाचार रेट कार्ड' विज्ञापन प्रकाशित किया था. ये नोटिस बीजेपी के शिकायत दर्ज कराने के बाद जारी किया गया था. इसी को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ये सवाल खड़ा किया.
"प्रधानमंत्री से सबूत मांगने की हिम्मत नहीं"
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने इस घटनाक्रम को लेकर ट्वीट किया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस से सबूत मांगे हैं. प्रधानमंत्री की ओर से कांग्रेस पर आतंकवाद में लिप्त लोगों के साथ पिछले दरवाजे से बातचीत करने का आरोप लगाए जाने के संबंध में सबूत मांगने को लेकर क्या किया जा रहा है. उन्होंने ने आगे लिखा कि क्या चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री से सबूत मांगने की हिम्मत नहीं है.
कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
कपिल सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी. शनिवार को कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को खत लिखकर पीएम मोदी के उन आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद को पनाह दी.
पहलवानों के मुद्दे को लेकर भी साधा था निशाना
इससे पहले सिब्बल ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर शनिवार को सवाल उठाए थे. सिब्बल ने पूछा था कि क्या आरोपी उत्तर प्रदेश में चुनावों के लिहाज से इतना महत्वपूर्ण है कि जांच पूरी होने तक उसे पद से नहीं हटाया जा सकता है. आपके बेटी बचाओ नारे का क्या हुआ? प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुप क्यों हैं.
ये भी पढ़ें-
Karnataka Elections: कर्नाटक चुनाव में कैसे पीएम मोदी की रैलियां BJP के लिए हैं एक्स फैक्टर? जानिए