Karnataka Elections 2023: कर्नाटक के मंत्री नागराज ने घोषित की 1,912 करोड़ रुपये की संपत्ति, जानिए डीके शिवकुमार की दौलत में हुआ कितना इजाफा
Karnataka Candidates Assets: कर्नाटक में बीजेपी के मंत्री एमटीबी नागराज ने अपनी संपत्ति 1912 करोड़ रुपये घोषित की है. वो देश के सबसे अमीर विधायकों में शुमार हैं. डीके शिवकुमार भी उनसे पीछे नहीं.
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अगले महीने यानि मई की 10 तारीख को होना है. उससे पहले नामांकन प्रकिया चल रही है. इसी क्रम में राज्य के मंत्री एमटीबी नागराज ने चुनाव के लिए अपनी संपत्ति घोषित की है. उन्होंने अपनी संपत्ति कुल 1912 करोड़ रुपये घोषित की है. वहीं, नागराज और उनकी पत्नी की संयुक्त संपत्ति की अगर बात करें तो इसकी कीमत 2607.84 करोड़ रुपये बताई गई.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वो देश के सबसे अमीर विधायक माने जाते हैं. नागराज फिलहाल एमएलसी हैं. साल 2019 में वो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. साल 2018 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी. वहीं साल 2019 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा तो वो हार गए थे. इस बार वो बीजेपी की टिकट पर एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं.
जानिए नागराज की संपत्ति का ब्यौरा
नागराज की अगर चल संपत्ति की अगर बात करें तो इसमें नकद, बैंक खातों में जमा पैसा और अलग-अलग फर्मों और व्यक्तियों को दिए गए लोन की कीमत 372.42 करोड़ रुपये हैं. उनके पास 30.02 करोड़ रुपये की कृषि भूमि, 355.51 करोड़ की गैर कृषि भूमि, 356.01 करोड़ रुपये की बिजनेस बिल्डिंग्स और 798.38 करोड़ रुपये की हाउसिंग बिल्डिंग्स शामिल हैं. वहीं साल 2018 के चुनाव में उन्होंने 1060 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. इसके अलावा साल 2020 में एमएलसी चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 1220 करोड़ रुपये घोषिक की थी.
डीके शिवकुमार भी ज्यादा पीछे नहीं
राज्य में एक और नेता है जिनकी संपत्ति हालांकि नागराज से कम है लेकिन वो भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. उनका नाम है डीके शिवकुमार और वो कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. शिवकुमार ने अपनी संपत्ति 1 हजार करोड़ से ज्यादा घोषित कर रखी है. साल 2018 में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए कुल 721.56 करोड़ रुपये घोषित की थी जो अब बढ़कर 1214 करोड़ रुपये हो गई है.
हाल ही में उन्हें एक रोड शो के दौरान नोट फेंकते हुए भी देखा गया था. शिवकुमार की घोषित संपत्ति में 244.93 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि अचल संपत्ति 970.01 करोड़ रुपये है. उनके खिलाफ 19 मामले दर्ज होने के बावजूद उन्हें अब तक किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.
जानिए बाकियों की घोषित संपत्ति
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने हलफनामे में जो विवरण दिया है उसके मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 46.57 करोड़ रुपये है. जबकि उनकी पत्नी अनीता कुमारस्वामी की संपत्ति उनसे अधिक 134.72 करोड़ रुपये है. इसके अलावा इनके बेटे निखिल कुमारस्वामी ने अपनी संपत्ति 74.84 करोड़ रुपये घोषित की है जबकि उनकी पत्नी रेवती ने 30.15 करोड़ की संपत्ति बताई है.
बीएस येदियुरप्पा के दूसरे बेटे और बीजेपी उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने अपनी संपत्ति 103.39 करोड़ रुपये घोषित की. ये उनकी चल और अचल संपत्ति दोनों मिलाकर है. बीजेपी के बोम्मनहल्ली विधायक सतीश रेड्डी की संपत्ति 105.88 करोड़ रुपये है.