Karnataka Elections: कांग्रेस ने मंगलवार यानी आज दावा किया कि कर्नाटक में उसकी सरकार ने चुनावी वादों को पूरा किया है और जनता के जीवन में समृद्धि लाई है. कांग्रेस के महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने राज्य में "पांच गारंटी" के वादों को पूरा कर राज्य के लोगों को समृद्धि, समानता और न्याय दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.
रमेश ने बताया कि 'गृह लक्ष्मी' योजना के तहत कर्नाटक की 1.22 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 25,407 करोड़ रुपए की वार्षिक निधि भेजी गई है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनके परिवारों में समृद्धि लाना है. उन्होंने ये भी कहा कि 'अन्न भाग्य' योजना के तहत 4.08 करोड़ नागरिकों के खातों में 8,433 करोड़ रुपए भेजे गए हैं ताकि उनकी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
निःशुल्क बिजली और बस यात्रा की सुविधा
कांग्रेस नेता ने बताया कि 'गृह ज्योति' योजना के तहत 1.64 करोड़ परिवारों को 200 यूनिट निःशुल्क बिजली देने के लिए 9,455 करोड़ रुपए की वार्षिक निधि का प्रावधान किया गया है. वहीं महिलाओं के लिए ‘शक्ति’ योजना के अंतर्गत मई 2023 से अब तक 320 करोड़ से अधिक निःशुल्क बस यात्राओं पर 7,310 करोड़ रुपए का खर्च आया है.
युवाओं के लिए आर्थिक सहायता
युवाओं को रोजगार में मदद देने के उद्देश्य से 'युवानिधि' योजना के तहत 5 लाख स्नातक और डिप्लोमा धारकों को स्नातक या डिप्लोमा पूरा करने के बाद प्रति माह 3,000/1,500 रुपए दिए जा रहे हैं. रमेश ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने अपने वादों को निभाते हुए जनता के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है.
उपचुनाव में कांग्रेस के लिए वोट का आह्वान
रमेश ने विश्वास जताया कि कर्नाटक के लोग आगामी उपचुनावों में कांग्रेस के वादों और गारंटी के प्रति समर्थन दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि "राज्य की जनता ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया है और वह निश्चित रूप से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी."
ये भी पढ़ें: कश्मीर के बांदीपोरा में घेराबंदी: आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई, ऑपरेशन जारी