Karnataka Elections Results 2023: इन 14 सीटों पर 1000 से भी कम वोटों के अंतर से आगे पीछे चल रहे उम्मीदवार, जानें क्या है वोट मार्जिन
Karnataka Election Results: इन 14 सीटों पर बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है जहां मार्जिन 1000 वोटों से कम है. वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है जहां मार्जिन 1000 वोटों से कम है.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे शनिवार (13 मई) को सामने आने लगे हैं. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार को हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच रुझानों में 14 ऐसी सीटें भी सामने आई हैं, जिसमें 1000 से कम वोटों के अंतर से उम्मीदवार आगे पीछे चल रहे हैं.
अगर इन 14 सीटों की बात की जाए तो इनमें से बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है जहां मार्जिन 1000 वोटों से कम है. इसके अलावा जेडीएस 2 सीटों से आगे चल रही है जहां भी मार्जिन 1000 वोटों से कम है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. रेस में कांग्रेस आगे चल रही है. रुझानों से ये साफ हो गया है कि कर्नाटक में कांग्रेस बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है.
कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने मानी हार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. एबीपी न्यूज पर उन्होंने कहा कि आगे के चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. रिजल्ट को लेकर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नतीजों का विश्लेषण करेगी और लोकसभा चुनाव में कमबैक करेगी. पार्टी को संगठित करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल फाइनल रिजल्ट का इंतजार है.
बीजेपी अगर चुनाव हारती है तो साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटें कर्नाटक में घट सकती हैं. 2019 लोकसभा चुनाव मे राज्य की 28 सीटों में से बीजेपी ने 25 और उसके समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने एक सीट जीती थी जबकि कांग्रेस-जेडीएस को एक-एक सीट मिली थी. इस बार कर्नाटक में बीजेपी की हार होती है तो पार्टी के लिए सूबे में 2019 के नतीजे दोहरा पाना मुश्किल होगा और कांग्रेस की सीटें बढ़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें:-