ABP News C voter Karnataka Exit Poll: कर्नाटक में महीनों तक चली चुनावी जोर अजमाइश के बाद बुधवार (10 मई) को वोटर्स ने उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी. अब सबकी निगाहें 13 तारीख पर टिकी हुई हैं जिस दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. इससे पहले एबीपी न्यूज़ सी वोटर राज्य का एक्जिट पोल लेकर आया है. जानिए इस एक्जिट पोल के अनुसार राज्य में किसकी सरकार बनती दिख रही है.

  


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिल सकती हैं और बीजेपी दूसरे नंबर पर रह सकती है. जेडीएस के एक बार फिर से किंगमेकर बनने की संभावना है. एक्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस को 100-112 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि बीजेपी को 83-95 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं जेडीएस 21-29 सीटें हासिल करती नजर आ रही है. अन्य के खाते में 2-6 सीटें जा सकती है. 


कर्नाटक में किसे कितनी सीट? (224 सीट)
बीजेपी- 83-95
कांग्रेस- 100-112
जेडीएस- 21-29
अन्य- 2-6


कर्नाटक में किसे कितने वोट? (224 सीट)
बीजेपी-38%
कांग्रेस-41%
जेडीएस-15%
अन्य-6%


एक्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक के ग्रेटर बेंगलुरु रीजन में कांग्रेस को 39 प्रतिशत वोट के साथ 11-15 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट के साथ 15-19 सीटें मिल सकती हैं. जेडीएस 13 प्रतिशत वोट के साथ 1-4 सीटें हासिल करती नजर आ रही है. वहीं अन्य के खाते में 3 प्रतिशत वोट के साथ 0-1 सीट जाती दिख रही हैं. 


ग्रेटर बेंगलुरु रीजन में किसे कितने वोट? (32 सीट)
बीजेपी-45%
कांग्रेस-39%
जेडीएस-13%
अन्य-3%


ग्रेटर बैंगलूरु रीजन में किसे कितनी सीट?
बीजेपी-15-19
कांग्रेस-11-15
जेडीएस-1-4
अन्य-0-1 


एक्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक के ओल्ड मैसूर रीजन में कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला दिख रहा है और बीजेपी पीछे पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस को 28-32 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 0-4 सीटें मिल सकती हैं. जेडीएस 19-23 सीटें हासिल करती नजर आ रही है. वहीं अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाती दिख रही हैं. 


ओल्ड मैसूर रीजन में किसे कितनी सीट? (55 सीट)
बीजेपी-0-4
कांग्रेस-28-32
जेडीएस-19-23
अन्य-0-3


ओल्ड मैसूर रीजन में किसे कितने वोट?
बीजेपी-26%
कांग्रेस-38%
जेडीएस-29%
अन्य-7%


एक्जिट पोल के मुताबिक सेंट्रल कर्नाटक रीजन में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला नजर आ रहा है. कांग्रेस को यहां 18-22 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 12-16 सीटें मिल सकती हैं. जेडीएस 0-2 सीटें हासिल करती नजर आ रही है. वहीं अन्य के खाते में 0-1 सीटें जाती दिख रही हैं. 


सेंट्रल कर्नाटक रीजन में किसे कितनी सीट? (35 सीट)
बीजेपी-12-16
कांग्रेस-18-22
जेडीएस-0-2
अन्य-0-1


सेंट्रल कर्नाटक रीजन में किसे कितने वोट?
बीजेपी-39%
कांग्रेस-44%
जेडीएस-10%
अन्य-7% 


एक्जिट पोल के मुताबिक कोस्टल कर्नाटक रीजन में बीजेपी अपना दबदबा बनाती नजर आ रही है. यहां बीजेपी को 15-19 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को यहां 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि जेडीएस और अन्य का यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा.


कोस्टल कर्नाटक रीजन में किसे कितनी सीट? (21 सीट)
बीजेपी-15-19
कांग्रेस-2-6
जेडीएस-0-0
अन्य-0-0


कोस्टल कर्नाटक रीजन में किसे कितने वोट?
बीजेपी-49%
कांग्रेस-37%
जेडीएस-8%
अन्य-6% 


मुंबई-कर्नाटक रीजन में किसे कितनी सीट? (50 सीट)
बीजेपी- 24-28
कांग्रेस- 22-26
जेडीएस- 0-1
अन्य- 0-1


मुंबई-कर्नाटक रीजन में किसे कितने वोट? (50 सीट)
बीजेपी-43%
कांग्रेस-44%
जेडीएस-6%
अन्य-7% 


हैदराबाद-कर्नाटक रीजन में किसे कितनी सीट? (31 सीट)
बीजेपी- 11-15
कांग्रेस- 13-17
जेडीएस- 0-2
अन्य- 0-3


हैदराबाद-कर्नाटक रीजन में किसे कितने वोट? (31 सीट)
बीजेपी-38%
कांग्रेस-44%
जेडीएस-13%
अन्य-5% 


ये भी पढ़ें- 


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का क्या होगा? 16 विधायकों के निलंबन पर कल आएगा सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला