Karnataka Firing on Hindu Organizations Leaders: कर्नाटक के बेलगाम में 2 नेताओं पर फायरिंग की घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक हिंदू संगठनों के 2 नेताओं पर गोली चलाई गई है. बताया जा रहा है कि गोली लगने से श्रीराम सेना के रवि कोकिटकर (Ravikumar Kokitkar) घायल हुए हैं. वहीं, हिंदू राष्ट्र सेना के अध्यक्ष मनोज दासोकर (Manoj Desurkar) भी फायरिंग की इस घटना में जख्मी हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाइकसवार अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग (Firing) की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है.
हिंदू संगठनों के दो नेताओं पर फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीराम सेना के जिलाध्यक्ष रविकुमार कोकिटकर मनोज देसुरकर के साथ हिंडाल्गा गांव की ओर जा रहे थे. जब वे मराठी स्कूल के पास पहुंचे तो स्पीड ब्रेकर के पास कार की गति धीमी हो गई. एक बाइक पर उनका पीछा कर रहे तीन लोग पास आए और बीच में बैठे शख्स ने फायरिंग कर दी और वे भाग गए. गोली कोकिटकर की गर्दन में लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, मनोज देसुरकर भी इस घटना में घायल हैं.
दोनों नेता अस्पताल में भर्ती
बेलगाम में फायरिंग की घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ पुलिस अधिक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है. बेलगावी ग्रामीण पुलिस मामले की जांच कर रही है. फायरिंग में घायल नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही अस्पताल के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
कानून-व्यवस्था को लेकर कटघरे में पुलिस!
बेलगाम (Belgaum Firing) में इस तरह सरेआम फायरिंग की घटना से इलाके के लोग सहम गए हैं तो दूसरी ओर कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस कटघरे में है. साथ ही सवाल ये उठ रह हैं कि आखिर हिंदू संगठनों के नेताओं को टारगेट करने वाले हमलावर कौन थे? फायरिंग की घटना के बाद हिंदू संगठनों में जबरदस्त गुस्सा है. जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. उधर, पुलिस का कहना है कि हमलावर जल्द गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें: