Karnataka Floor Test: विधानसभा में कुमारस्वामी बोले- भगवान से अब भी पूछ रहा हूं, मुझे CM क्यों बनाया
कर्नाटक की राजनीति में चल रही उठापठक अभी तक खत्म नहीं हुई है. गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पर बहस शुरू हुई, जो शुक्रवार को भी जारी है. फ्लोर टेस्ट की वोटिंग की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता विधानसभा में ही रुके, नेताओं का डिनर और सोना सदन में ही हुआ.
कर्नाटक: कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक बार फिर सदन को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि जो लोग मुझपर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें ये ध्यान में रखना चाहिए कि वह निष्पक्ष होकर इस मामले में निर्णय ले सकते हैं.
वहीं विश्वास मत पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, '' येदियुरप्पा जी अपने कहा था मुझे पद से मत हटाओ. मैंने आपसे कभी ऐसा नहीं कहा, मैं तो ऊपरवाले से शिकायत करता रहता हूं. मुझे क्यों सीएम बनाया. मुझे सीएम बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है. देखते हैं आप यहां सीएम बनने के बाद कितने दिनों तक टिकेंगे.''
कुमार स्वामी ने आगे कहगा, ''पावर स्थाई नहीं है, मुझे इसका कोई लालच भी नहीं है. हम तो आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण पेश करना चाहते हैं. मै एक भी MLA से वापस आने को नहीं कहूंगा.'' उन्होंने आगे कहा, '' 2008 में बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ मिलकर पार्टी बनाई थी. निर्दलीय उम्मीदवार मेरे पास आए थे और कहा था कि बीजेपी सही पार्टी थी. इस बार लोकतंत्र की हत्या दिन के उजाले में की गई है.''
विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ''2006 में मैं बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए नहीं गया था. 12 साल पहले मेरा निर्णय गलत या सही कुछ भी हो सकता है. तब येदियुरप्पा ने एक चिट्ठी भेजी और कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं.'' उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी है. बीजेपी पहले दिन से इसे गिराने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी आज बहस नहीं करना चाहती है, लेकिन बहस जरूरी है. आप ये सीट (सीएम की कुर्सी) ले सकते हैं. सरकार बनाने की कोई जल्दबाजी नहीं है, आप आज भी सरकार बना सकते हैं और सोमवार को भी.
यह भी देखें