बेंगलुरु: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पार्टी के एक विधायक ने 1.5 करोड़ रुपये की लग्जरी मर्सिडीज-बेंज कार गिफ्ट में दी है. यह कार उन्हें उद्योगपति और रियल एस्टेट कारोबारी विधायक बी सुरेश ने कथित तौर पर ‘तोहफे’ में दी है. इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है.

कर्नाटक में एक तरफ सत्ता का घमासान चल रहा है वहीं सिद्धारमैया को एक विधायक द्वारा इतनी महंगी कार गिफ्ट किए जाने के बाद नया विवाद शुरू हो गया है. कार गिफ्ट करने वाले विधायक सुरेश कर्नाटक के सर्वाधिक धनी नेताओं में से एक हैं. सुरेश ने 2017 के विधानसभा चुनाव के लिये दायर हलफनामे में 416 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.

खबरों को आधार बनाते हुए प्रदेश बीजेपी ने सिद्धारमैया पर निशाना साधा और उनपर ‘10 फीसदी की सरकार’ के दौरान ‘अकूत धन’ कमाने का आरोप लगाया. ‘10 फीसदी’ का तंज उन आरोपों से संबंधित है जिसमें कहा जाता है कि सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वह कथित तौर पर 10 फीसदी कमीशन लिया करते थे.

प्रदेश बीजेपी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘कांग्रेस विधायक बी सुरेश ने डेढ़ करोड़ रुपये की कार सिद्धारमैया को तोहफे में दी. वह दो लाख रुपये का चश्मा पहनते हैं. उन्होंने 80 लाख रुपये की हबलोट घड़ी पहनी. ऐसा लगता है कि सिद्धारमैया ने अपनी 10 फीसदी की सरकार के दौरान अकूत धन कमाया है.’’ हालांकि कांग्रेस नेता और मंत्री डी के शिवकुमार ने खबरों का खंडन किया है.

मंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि सिद्धारमैया को सुरेश ने मर्सिडीज-बेंज कार गिफ्ट में नहीं दी है, बल्कि यह उनकी यात्रा के लिए दी गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई उपहार या कुछ और नहीं है. हम कभी-कभी यात्रा करने के लिए अपने दोस्तों का वाहन ले जाते हैं. इसमें कोई समस्या नहीं है. क्या इसका कोई रिकॉर्ड है कि उन्हें उपहार मिला है? कुछ भी नहीं है, कोई रिकॉर्ड नहीं है.’’

पिछले साल जून में सिद्धारमैया उस समय विवादों के घेरे आ गये थे जब तत्कालीन मंत्री के जे जॉर्ज ने कथित तौर पर उन्हें एक साल के लिए ईंधन कूपनों के साथ टोयोटा लैंड क्रूजर उपहार में दी थी. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामलों को लेकर सिद्धारमैया विवादों के घेरे में रह चुके हैं.

नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.


जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.


यह भी पढ़ें-


चंडीगढ़ः शेरों के पिंजरे में कूदा शख्स, हुई दर्दनाक मौत

JEE Main 2019: अगले महीने की आठ तारीख से भरे जाएंगे जेईई मेन II के लिए फॉर्म, अप्रैल में एग्जाम

देखें वीडियो-