(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka: '40 फीसदी के आरोपों का अब सबूत दें...', सिद्धारमैया सरकार पर बसवराज बोम्मई का बड़ा हमला
Karnataka News: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया था. जिसपर पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने सिद्धरमैया सरकार से इस आरोप का सबूत मांगा है.
Bommai Asked For Evidence In 40 Percent Commission: कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने सोमवार (22 मई) को सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से 40 प्रतिशत कमीशन के आरोप का सबूत मांगा है. बोम्मई ने इसके के साथ कांग्रेस सरकार को यह साबित करने को कहा कि पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के शासन के दौरान 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती थी.
उन्होंने प्रदेश सरकार से बीजेपी और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान हुए कथित घोटालों या अनियमितताओं की जांच कराने और सच्चाई सामने लाने का आग्रह भी किया. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार’ का आरोप लगाया था और इसे अपना प्रमुख चुनावी मुद्दा भी बनाया था.
'इसका मतलब है कि 40 प्रतिशत जारी है'
बोम्मई ने कांग्रेस द्वारा बीजेपी शासन के दौरान कथित घोटालों की जांच कराने की योजना के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं- वे जांच करा लें. उन्होंने 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाया है, उन्हें अब इसे सबूतों के साथ साबित करना होगा. मैं मांग करता हूं कि सरकार में होने के नाते कांग्रेस हमें सभी सबूत दे और दिखाएं कि 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती थी.’’
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘ठेकेदार संघ ने 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाया था, मैं इसके अध्यक्ष केम्पन्ना को बताना चाहता हूं- वे (कांग्रेस) दावा कर सकते हैं कि कांग्रेस के सत्ता में 40 प्रतिशत कमीशन नहीं है. इसलिए यहां सभी परियोजनाओं में ठेकेदारों की टेंडर्स में 40 प्रतिशत कम बोली होगी. यदि वे पहले की तरह समान टेंडर राशि जारी रखते हैं, तो इसका मतलब है कि 40 प्रतिशत जारी है.’’
'कांग्रेस को इससे फायदा हुआ'
बोम्मई ने कहा, ‘‘तो केम्पन्ना की एक बड़ी जिम्मेदारी है, ठेकेदार संघ को अपने सभी ठेकेदारों को अपनी निविदा में 40 प्रतिशत कम बोली लगाने के लिए कहना चाहिए.’’पिछले बीजेपी शासन के दौरान, राज्य ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सार्वजनिक कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन शुल्क का आरोप लगाया था.
यह पूछे जाने पर कि क्या ठेकेदार संघ अब दस्तावेज जारी करेगा, बोम्मई ने कहा, ‘‘करने दीजिए उन्हें. केम्पन्ना ने हालांकि अभी तक ऐसा नहीं किया है, उन्होंने इसे अदालतों में भी नहीं दिया है. लेकिन झूठे प्रचार (बीजेपी के खिलाफ) में लिप्त हैं. कांग्रेस को इससे फायदा हुआ.’’
'जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए'
पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) भर्ती घोटाले की जांच कराए जाने के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें हर चीज की जांच कराने दें. हमने लोकायुक्त और सीआईडी को उनके (पिछले कांग्रेस) कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों के मामले दिए थे. देखते हैं उनके कार्यकाल और हमारे (बीजेपी) कार्यकाल में क्या हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए.’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार (21 मई) को भारी बारिश के कारण हुई मौत पर भी दुख व्यक्त किया और कहा कि मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी दी थी, लेकिन यह स्पष्ट है कि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने कोई उपाय नहीं किया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं, हमने बेंगलुरु में एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) बनाया है, उन्हें तुरंत संवेदनशील स्थानों पर कार्य में लगाया जाए और उन जगहों पर उपाय किए जाएं जहां आने वाले दिनों में और अधिक बारिश के आसार हैं.’’
ये बी पढ़ें- Tripura: 'बाहरी लोग...,' त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने BJP को लेकर किया दावा तो क्या बोले प्रदेश पार्टी चीफ?