Karnataka Former CM HD Kumaraswamy: कांग्रेस ने मंगलवार (14 नवंबर) को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी पर दीपावली के दौरान अपने जेपी नगर स्थित घर को चोरी की बिजली से सजावटी लाइटों से रोशन करने का आरोप लगाया है.


सत्‍तारूढ़ कांग्रेस ने इस मामले को तूल देते हुए सोशल मीडि‍या प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर एक वीडियो भी पोस्‍ट किया है. साथ जेडीएल नेता के इस कृत्‍य की कड़ी आलोचना की है.  


मामला संज्ञान में आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी का कहना है क‍ि यह उनकी गलती नहीं, बल्कि एक निजी डेकोरेटर की गलती थी, जिसने पास के बिजली के खंभे से सीधे कनेक्शन दे दिया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला तो उन्होंने तुरंत इसे हटवाया और घर के मीटर बोर्ड से बिजली का कनेक्शन ले लिया. 


न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक कांग्रेस ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''दुनिया के एकमात्र ईमानदार व्यक्ति एचडी कुमारस्वामी का जेपी नगर आवास बिजली के खंभे से सीधे अवैध बिजली कनेक्शन के साथ सजावटी रोशनी से जगमगा रहा था. यह एक त्रासदी है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री इतनी गरीबी का सामना कर रहे हैं कि वह बिजली चोरी करने लगे.''  


पूर्व सीएम का दावा- उनको इसकी व‍िवेक नहीं 
पार्टी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की 'गृह ज्योति' योजना आवासीय कनेक्शन के लिए प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देती है, न कि 2,000 यूनिट. इस पर कुमारस्वामी ने एक्स पर जवाब दिया, ''मुझे इस अविवेक के लिए खेद है. बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) के अधिकारी आकर निरीक्षण करें और नोटिस जारी करें. मैं जुर्माना भरूंगा.'' 


मुझे दौलत की इतनी प्यास नहीं- कुमारस्‍वामी 
उन्होंने इस बात को तूल देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ''मैंने न तो किसी राज्य की संपत्ति का गबन किया है और न ही किसी की जमीन हड़पी है. मुझे दौलत की इतनी प्यास नहीं है कि वह किसी के खून से बुझ सके.''


वहीं, मामले में कर्नाटक के ड‍िप्‍टी सीएम डी के शिवकुमार ने कहा कि बेसकॉम कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कुमारस्वामी के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया जाएगा या नहीं. 


ब‍िजली चोरी मामले पर कांग्रेस ने ली चुटकी 
इससे पहले कांग्रेस ने इस मामले पर कहा था, ''यदि आप इतने गरीबी से त्रस्त थे, तो आपको गृह ज्योति योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहिए था. ओह, आपको पता नहीं था कि गृह ज्योति योजना के तहत केवल एक बिजली मीटर की अनुमति है, जबकि आपके नाम पर कई मीटर हैं.'' 


कांग्रेस ने पूछा-जब कर्नाटक अंधेरे में था तो अपना घर कैसे सजाया 
श‍िवकुमार ने यह भी कहा कि जेडीएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह कहा था कि कर्नाटक अंधेरे में है और अब खुद ब‍िजली चोरी करके अपना घर रोशन कर लिया? पार्टी ने सवाल किया कि जब उनका घर रोशनी से जगमगा रहा था तो वह यह क्यों कह रहे थे कि कर्नाटक अंधेरे में है. 


यह भी पढ़ें: Karnataka: कुमारस्‍वामी का श‍िवकुमार पर पलटवार, 'कर्नाटक क‍िसी की 'जागीर' नहीं, जब सत्ता का नशा...'