Ganesh Festival Viral Video: कर्नाटक (karnataka) के बल्लारी (Ballari) जिले में पुलिस ने 10 सितंबर को गणेश उत्सव के जुलूस (Ganesh festival) के दौरान सिरुगुप्पा शहर की एक मस्जिद में कथित तौर पर चप्पल फेंकने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को जुलूस में इस घटना को देखा था, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि चप्पल किसने फेंकी थी. हालांकि, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.


बल्लारी के पुलिस अधीक्षक सैदुलु अदावथ ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चारों आरोपियों की पहचान नितेश कुमार, भीमन्ना, अशोक और अंजेनेयालु के रूप में हुई है. अदावथ ने कहा, "वीडियो फुटेज के आधार पर सिरुगुप्पा टाउन पुलिस ने तुरंत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया."


उन्होंने बताया, "स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और हम सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रख रहे हैं. अगर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की हिंसा और सांप्रदायिक झड़प से संबंधित पोस्ट शेयर की जाती है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे."


कलबुर्गी में भी हुई ऐसी घटना


इससे पहले, कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में 10 सितंबर को एक अन्य घटना में गणेश चतुर्थी जुलूस में भक्तों ने गुलबर्गा महबस मस्जिद से गुजरते हुए एक सांप्रदायिक रूप से भड़काने वाला गीत बजाया. द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो के सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद कर्नाटक पुलिस ने आयोजकों के साथ-साथ डिस्क जॉकी द्वारा जुलूस में गाने बजाने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.


ये भी पढ़ें- ‘पिछले दरवाजे से सोनिया गांधी को PM बनवाना चाहती है BJP’- गुजरात में केजरीवाल का बड़ा हमला


ये भी पढ़ें- बाबरी मस्जिद विवाद, नरसिम्हा राव का कानून और ज्ञानवापी पर फैसला, समझिए क्या है प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट