Karnataka Free Bus Travel Scheme: कर्नाटक सरकार राज्य में महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की योजना की शुरुआत करने जा रही है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) 11 जून को कांग्रेस की पांच चुनावी गारंटी में से 'शक्ति' योजना की शुरुआत करेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री ने शनिवार (10 जून) को स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत महिलाएं सीमावर्ती राज्यों के अंदर केवल 20 किमी तक मुफ्त यात्रा कर सकती हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर महिलाएं इंटरस्टेट बस से यात्रा करना चाहती हैं तो यह सेवा मुफ्त नहीं है. अगर कोई महिला तिरुपति जाना चाहती है तो वह मुफ्त यात्रा नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि शक्ति योजना से राज्य की उन महिलाओं को राहत मिलेगी, जो महंगाई से परेशान थीं. वह उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी के साथ रविवार को विधान सौधा से इस योजना का शुभारंभ करेंगे.
कर्नाटक में मुफ्त बस यात्रा के नियम
उन्होंने कहा कि हम सुबह 11 बजे अपनी पांच में से एक गारंटी शुरू कर रहे हैं. सभी महिलाएं एसी और वोल्वो के अलावा सभी (राज्य के स्वामित्व वाली) बसों में राज्य के भीतर मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. जिसमें एक्सप्रेस बस सेवाएं भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरुपति की यात्रा मुफ्त नहीं होगी. इसके लिए महिलाएं मुलबगल (आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे कोलार जिले) तक जा सकती हैं और उसके बाद यात्रा फ्री नहीं होगी. हालांकि, पड़ोसी राज्यों के अंदर 20 किमी तक की यात्रा करने वालों से शुल्क नहीं लिया जाएगा.
कब शुरू होंगी बाकी गारंटियां?
सिद्धारमैया ने कहा कि उदाहरण के लिए, आंध्र प्रदेश के अंदर बल्लारी से 20 किमी तक महिलाएं मुफ्त में जा सकती हैं. मुख्यमंत्री ने चार अन्य गारंटियों की शुरुआत के बारे में कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने वाली 'गृह ज्योति' एक जुलाई से कलाबुरगी से शुरू की जाएगी. उसी दिन मैसूरु से बीपीएल परिवारों को 10 किलो मुफ्त चावल या खाद्यान्न देने वाली 'अन्ना भाग्य' योजना शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-