Ramanagara District Rename Controversy: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार (26 जुलाई) को रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा, 'हमने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का निर्णय लिया है.


उन्होंने कहा, 'नाम बदलने का फैसला वहां के लोगों की मांग पर किया गया है. राजस्व विभाग इस प्रक्रिया को शुरू करेगा.' उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों कहा, 'सिर्फ जिले का नाम बदलेगा, बाकी सब वही रहेगा.'


मामले ने कब पकड़ा जोर?


रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने का प्रस्ताव हाल में जोर पकड़ गया, जब उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और इस मुद्दे को उठाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. रामनगर जिले में रामनगर, मगदी, कनकपुरा, चन्नापटना और हरोहल्ली तालुका शामिल हैं.


बीजेपी ने साधा निशाना


केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद प्रल्हाद जोशी ने कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर निशाना साधा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, रामनगर जिले का नाम बदलने का ये फैसला राम और राम मंदिर के प्रति उनकी एलर्जी को दर्शाता है. यहां तक कि अब उन्हें राम के नाम से भी समस्या होने लगी.'


'राम के खिलाफ हैं'


केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद प्रल्हाद जोशी ने आगे कहा, जब हमारी सरकार के समय राम मंदिर निर्माण हो रहा था तब भी वो लोग ऐसा ही कर रहे थे. आज (26 जुलाई) को रामगनर के नाम को बदलने का फैसला लेकर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार ने ये सिद्ध कर दिया कि वो राम के खिलाफ हैं. 


क्यों बदला नाम?


उन्होंने कहा कि नाम बदलने के फैसले की किसी ने भी मांग नहीं की थी. इस इलाके के जो हमारे सांसद हैं जिसमें रामनगर आता है डॉक्टर मंजूनाथ, उन्होंने भी लिखा है कि आपको ये नाम बदलना नहीं है लेकिन वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए और रियल एस्टेट के लालच में ये सब किया जा रहा है.


'बीजेपी करेगी विरोध'


केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'जब भी राम के बारे में बात होती है तो सिद्धारमैया बोलते हैं कि मेरे नाम में ही राम है. अगर आपके नाम में राम है तो ये काम क्यों कर रहे हैं. सरकार से मांग करता हूं कि इस फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस लें वरना बीजेपी इसका विरोध करेगी.' डीके शिवकुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो अपना पर्सनल एजेंडा चला रहे हैं और जो उनका रियल एस्टेट का धंधा चलता है उसकी वैल्यूएशन बढ़ाने के लिए ये काम कर रहे हैं.'


ये भी पढ़ें: 'मैं सात बार की सांसद... मुझे मत सिखाओ', बांग्लादेशियों को शरण देने के बयान पर ममता बनर्जी का केंद्र को जवाब