Karnataka Government Formation: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है. कांग्रेस की हुई शानदार जीत के बाद सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे है. वहीं, संभावना है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दें. इस बीच डीके शिवकुमार ने ये साफ कर दिया है वो इस पद को सिद्धारमैया के साथ साझा करने में इच्छुक नहीं है. 


कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने टीओआई को दिए एक इंटर्व्यू में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. एक सवाल उनसे पूछा गया कि क्या वो सिद्धारमैया के साथ सीएम पद साझा करने के लिए सहमत होंगे? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ये कोई पैतृक संपत्ति नहीं है जिसे भाई-बहन की तरह साझा किया जाए. ये सरकार बनाने का सवाल है इसमें किसी प्रकार की कोई शेयरिंग नहीं की जा सकती.


मैंने सोनिया-खरगे से जैसा वादा किया था वो... - डीके शिवकुमार


शिवकुमार से एक अन्य सवाल में पूछा गया कि उन्होंने सिद्धारमैया को शुभकामनाएं दीं जिससे इन अटकलों को बल मिला कि वो उन्हें मुख्यमंत्री बनाने पर सहमत हो गए हैं? जिसके जवाब में शिवकुमार बोले, ऐसा मैंने कुछ नहीं कहा है और न ही इस पर किसी प्रकार की कोई चर्चा हुई है. मैंने सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जैसा राज्य में कांग्रेस के लिए वादा किया वैसा काम कर के दिखाया है. अब वो तय करें.


डिप्टी सीएम पद को स्वीकारेंगे?


सद्धारमैया के समर्थक और उनके दावों पर बोलते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं उन्हें सपने देखने से नहीं रोक सकता. मेरा राज्य में अच्छी सरकार बनाने का अपना सपना है जिसके लिए मैं दिल्ली जाऊंगा और आलाकमान के साथ चर्चा में शामिल हूंगा. डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना पर बोलते हुए उन्होंने कहा, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है और न ही मेरी किसी से किसी भी प्रकार की कोई डिमांड है.


यह भी पढ़ें.


Karnataka Government Formation Live: कर्नाटक CM के नाम का आज हो सकता है ऐलान, सिद्धारमैया फाइनल लाइन के करीब, दिल्ली के लिए निकले शिवकुमार