Karnataka Election Result 2023: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में तो शानदार जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है, लेकिन सीएम पद को लेकर पार्टी के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. सोमवार (15 मई) को भी मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम को लेकर मंथन होता रहा. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने भी बयान दिए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
इस बीच कांग्रेस के सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि सिद्धारमैया को शिवकुमार से दोगुना विधायकों का समर्थन प्राप्त है और सिद्धारमैया ही फिर सीएम बन सकते हैं. शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. साथ ही उनके पास राज्य कांग्रेस की कमान रहेगी. हालांकि, पार्टी पहले शिवकुमार से बात करेगी और फिर अंतिम घोषणा करेगी.
1. कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर विधायकों की राय पर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी. सूत्रों के अनुसार, खरगे अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से विचार विमर्श करेंगे. इसके बाद कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की मंगलवार (16 मई) को घोषणा की जाएगी.
2. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. तीनों पर्यवेक्षकों ने रविवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी. विधायकों की राय जानने के लिए गोपनीय मतदान भी कराया गया है. ये तीनों पर्यवेक्षक सोमवार शाम खरगे के आवास पर पहुंचे.
3. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया आज दिन में दिल्ली पहुंच गए और उनके भी खरगे से मुलाकात करने की संभावना है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के कमेटी अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी सोमवार को दिल्ली आने वाले थे, लेकिन पेट में संक्रमण का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर कहा कि इंतजार करते हैं और देखते हैं, मुझे नहीं पता.
4. डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें सिद्धरमैया के साथ दिल्ली बुलाया था. मेरे पेट में संक्रमण है और मैं आज दिल्ली की यात्रा नहीं कर पाया. मैं कल दिल्ली जाने की कोशिश करूंगा. मेरे पास कोई विधायक नहीं है. मैंने फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है. शिवकुमार के भाई डीके सुरेश सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे थे.
5. सोमवार को डीके शिवकुमार ने अपना 62वां जन्मदिन भी मनाया. उन्होंने कहा कि 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत, लोगों की ओर से उन्हें उनके जन्मदिन पर दिया गया सबसे अच्छा तोहफा है. मेरा जीवन कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए समर्पित है.
6. शिवकुमार ने कहा कि हमने एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि हम इस मुद्दे को पार्टी आलाकमान के लिए छोड़ देंगे. मैं दूसरों के साथ संख्या बल के बारे में नहीं बोल सकता, लेकिन 135 विधायक मेरी ताकत हैं.
7. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी (का प्रदेश) अध्यक्ष हूं और मेरी अध्यक्षता में पार्टी ने डबल इंजन (बीजेपी) सरकार, भ्रष्ट सरकार के खिलाफ कर्नाटक में 135 सीट पर जीत दर्ज की. लोगों ने हमारा समर्थन किया और 135 सीट पर हमें विजयी बनाया.
8. डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान और कर्नाटक में एकजुटता की देश भर में सराहना की जा रही है. यदि स्थानीय स्तर से और सहयोग मिला होता, तो हम कहीं और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और सीट की संख्या बढ़ा सकते थे. हालांकि, फिर भी हम खुश हैं.
9. कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कांग्रेस नेता एचके पाटिल ने कहा कि मेरे विचार से कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का नाम कल शाम तक तय हो जाएगा. हमारी प्रक्रिया अभी भी जारी है. इस बीच सिद्धारमैया से मिलने के लिए कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय दिल्ली के एक होटल पहुंचे थे.
10. कांग्रेस ने कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 135 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है. चुनाव परिणाम 13 मई को जारी किए गए थे. तब से कांग्रेस में सीएम पद को लेकर माथापच्ची हो रही है.
ये भी पढ़ें-