Karnataka CM News: कर्नाटक का अगला सीएम चुनने के लिए कांग्रेस (Congress) में माथापच्ची हो रही है. अब खबर आ रही है कि डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) राजी नहीं हो रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि डीके को जो ऑफर दिया गया है उस पर वो राजी नहीं हैं. डीके को डिप्टी सीएम और 6 मंत्रालय का ऑफर दिया गया है. शिवकुमार के समर्थकों ने सूत्रों को बताया कि शिवकुमार सीएम पद से कम पर तैयार नहीं हैं. 


सूत्रों के मुताबिक, अगर ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का भी फार्मूला आता है तो उस पर शिवकुमार को पक्की घोषणा चाहिए. बुधवार (17 मई) को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने दिल्ली में अपने भाई और सांसद डीके सुरेश के आवास पर पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों के साथ चर्चा की है. 


शपथ ग्रहण समारोह का काम रोका गया


इस बीच कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेंगलुरु में चल रही तैयारियों का काम रोका गया है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धरमैया के नाम के एलान में देरी हुई तो उनके गुट के विधायक दिल्ली पहुंच सकते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया था, जहां कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होने की संभावना है. 






"अगले 48-72 घंटों में होगी नाम की घोषणा"


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. घोषणा जब तक नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें. घोषणा खरगे साहब की ओर से की जाएगी. अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी. मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है. 


ये भी पढ़ें- 


DK Shivakumar Case: डी के शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जानें क्या है मामला?