Karnataka Government Formation Highlights: कांग्रेस में कर्नाटक के सीएम पद को लेकर मंथन जारी, मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हुई बैठक
Karnataka Government Formation Highlights: कर्नाटक के अगले सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं.
LIVE
Background
Karnataka Government Formation Latest Updates: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत को चार दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं कर पाई है. फिलहाल, सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है. संभावना जताई जा रही है कि बुधवार (17) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) राज्य के अगले सीएम के नाम का ऐलान कर देंगे.
कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में मंगलवार को भी गहन मंथन जारी रहा. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर दिन भर बैठकों का दौर चला. खरगे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मिलकर विस्तृत चर्चा की. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई.
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए. खरगे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की थी. पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी.
मंगलवार शाम को खरगे ने दोनों प्रमुख दावेदारों सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से अलग-अलग मुलाकात भी की. मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहले डीके शिवकुमार पहुंचे थे. दोनों के बीच आधे घंटे मुलाकात हुई. उनके जाने के बाद सिद्धारमैया मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे. सिद्धारमैया और खरगे के बीच करीब 1 घंटे मुलाकात हुई.
कुरुबा समुदाय से ताल्लकु रखने वाले सिद्धारमैया और वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. सिद्धारमैया सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे जबकि शिवकुमार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे.
इस बीच कर्नाटक से सीएम को लेकर एक और दावा सामने आया है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देती है तो वह इसे संभालने के लिए तैयार हैं.
Karnataka CM Race: वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे शिवकुमार
डीके शिवकुमार कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अभी बताने के लिए कुछ नहीं है. हमने इसे आलाकमान पर छोड़ दिया है. आलाकमान फोन करेगा. मैं आराम करने जा रहा हूं.
Karnataka CM Race: आज रात तक नाम हो जाएगा तय- अजय सिंह
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की घोषणा पर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि इसे आज रात तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
Karnataka CM Race: सिद्दारमैया कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल के घर से निकले
कर्नाटक के सीएम पद के प्रबल दावेदार सिद्दारमैया कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर से निकल गए हैं.
Karnataka CM Race: वेणुगोपाल और सुरजेवाला के साथ बैठक कर रहे सिद्धारमैया
सिद्धारमैया दिल्ली में महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और वेणुगोपाल से मुलाकात कर रहे हैं.
Karnataka CM Race: मल्लिकार्जुन खरगे के आवास से निकले कांग्रेस नेता
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पार्टी अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे के घर से रवाना हो गए हैं .रणदीप सुरजेवाला और नसीर हुसैन भी निकल गए हैं.