Karnataka Government Formation Highlights: कांग्रेस में कर्नाटक के सीएम पद को लेकर मंथन जारी, मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हुई बैठक
Karnataka Government Formation Highlights: कर्नाटक के अगले सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं.
डीके शिवकुमार कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अभी बताने के लिए कुछ नहीं है. हमने इसे आलाकमान पर छोड़ दिया है. आलाकमान फोन करेगा. मैं आराम करने जा रहा हूं.
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की घोषणा पर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि इसे आज रात तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
कर्नाटक के सीएम पद के प्रबल दावेदार सिद्दारमैया कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के घर से निकल गए हैं.
सिद्धारमैया दिल्ली में महासचिव केसी वेणुगोपाल के आवास पर कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और वेणुगोपाल से मुलाकात कर रहे हैं.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पार्टी अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे के घर से रवाना हो गए हैं .रणदीप सुरजेवाला और नसीर हुसैन भी निकल गए हैं.
सैयद नसीर हुसैन भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हैं. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला पहले से ही वहां मौजूद हैं.
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में देरी पर कर्नाटक कांग्रेस के नेता जी परमेश्वर ने कहा कि ये अंदरूनी कलह नहीं है. सीन बस दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया गया है.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी पार्टी अध्यक्ष खरगे के घर पहुंचे हैं. रणदीप सुरजेवाला पहले से ही वहां मौजूद हैं.
कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे. इससे पहले आज शाम कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने सुरजेवाला से मुलाकात की.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने जा रहा हूं. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली में राज्य के पार्टी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से मिलने के बाद अपने भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश के घर लौट आए हैं.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली में पार्टी के राज्य प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के आवास पर पहुंचे.
कर्नाटक में शपथ ग्रहण की तैयारियों का काम रोका गया है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धरमैया के नाम के एलान में देरी हुई तो उनके गुट के विधायक दिल्ली पहुंच सकते हैं.
अपने भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश के आवास से निकलते हुए डीके शिवकुमार ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ अपनी बैठक पर कहा कि कुछ नहीं, कोई चर्चा नहीं हुई, बस प्रणाम हुआ.
मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने दिल्ली में अपने भाई और सांसद डीके सुरेश के आवास पर पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों के साथ चर्चा की है.
सूत्रों का कहना है कि डीके शिवकुमार राजी नहीं हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. दोनों की करीब सवा दो घंटे तक बैठक चली.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली में अपने भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश के आवास पर पहुंचे. कर्नाटक सीएम रेस को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है.
कांग्रेस ने ट्वीट किया कि कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत के बाद जननायक राहुल गांधी से डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने मुलाकात की.
डीके शिवकुमार पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे के आवास से रवाना हो गए हैं. दोनों के बीच करीब सवा दो घंटे तक बैठक चली.
डीके शिवकुमार पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे के आवास पर मौजूद हैं. दोनों की करीब 2 घंटे से बैठक चल रही है.
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेंगलुरु में तैयारियां चल रही हैं. पुलिस अधिकारियों ने बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया, जहां कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होने की संभावना है.
कर्नाटक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर जश्न मनाया.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. घोषणा जब तक नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें. अभी बातचीत चल रही है. अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी. मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है. डीके शिवकुमार अभी अंदर हैं.
राहुल गांधी और डीके शिवकुमार के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व द्वारा डीके को प्रस्ताव दिया गया है कि वह डिप्टी सीएम का पद स्वीकार कर लें.
कर्नाटक की जीत का बड़ा संदेश देने और विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए सिद्धारामैया के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस विपक्षी नेताओं को आमंत्रित कर सकती है. समारोह में गांधी परिवार और कांग्रेस के दूसरे राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे. हालांकि, अगर डीके की नाराजगी के बीच शपथ हुआ तो फिर आयोजन कल ही हो सकता है.
संभावना जताई जा रही है कि शपथ कल की बजाय शनिवार या रविवार को आयोजित किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम की पोस्ट ऑफर की गई है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान भी उनके पास ही रहेगी. हालांकि, उन्होंने अभी इस ऑफर पर फैसला नहीं लिया है.
सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम के रूप में कल शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में संभव है.
कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं. दोनों के बीच 45 मिनट से बैठक जारी है. इसके पहले राहुल गांधी से सिद्धारमैया ने करीब 25 मिनट मुलाकात की थी.
दोपहर बाद मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर एक फोटो औपचारिकता होगी. शाम तक सारे नेता बेंगलुरु पहुंचेंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाकर ऐलान किया जाएगा.
कर्नाटक में सीएम पद के लिए कांग्रेस ने सिद्धारमैया का नाम फाइनल कर दिया है. वे कल शपथ ले सकते हैं.
सिद्धारमैया कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं. यहां पर दोनों के बीच सीएम पद को लेकर चर्चा होनी वाली है.
इस बीच बुधवार को डीके शिवकुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान डीके शिवकुमार राहुल गांधी को 30 प्वाइंटर्स देंगे, जिसमें सिलसिलेवार तरीके से समझाएंगे कि कब-कब सिद्धारमैया से पार्टी को नुकसान हुआ. साथ ही वह यह भी बताएंगे कि उन्होंने कब-कब पार्टी के लिए कुर्बानी दी. इसमें यह भी बताएंगे कि कैसे उन्होंने डिप्टी सीएम का ऑफर ठुकराकर पार्टी के लिए जेल जाना चुना. डीके शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात करीब 12 बजे हो सकती है.
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात से पहले भंवर जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात की. भंवर जितेंद्र सिंह 3 पर्यवेक्षकों में से एक हैं. अभी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम ने कर्नाटक का सीएम चुनने पर हो रही देरी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. गौतम ने कहा, कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व कमजोर है. जल्द निर्णय करना चाहिए. जनता को विकास चाहिए.
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंगलवार शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि सिद्धारमैया की वजह से आप भी सीएम नहीं बन पाए थे. अगर आप सीएम बनते हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है- सूत्र
कर्नाटक में सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया आज 11.30 बजे राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. ये मुलाकात 10 जनपथ पर संभावित है.
2019 में कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने वाले के सुधाकर ने कहा, अपने हलकों में हम पर विश्वास करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को बचाने के लिए हमने बड़ा जोखिम उठाया और इस्तीफा दे दिया और एक बार फिर लोगों द्वारा चुने गए और मंत्री बन गए. क्या सिद्धारमैया इस बात से इंकार कर सकते हैं कि हमारी कार्रवाई में उनकी कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी?
बीजेपी नेता सुधाकर ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बताया कि कैसे सिद्धारमैया ने सरकार गिराई थी. सुधाकर ने लिखा, 2018 में तत्कालीन जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में अपने साथ हो रहे अन्याय की शिकायत करने के लिए जब भी विधायक समन्वय समिति के अध्यक्ष रहे सिद्धारमैया के पास जाते थे, तो वे कहते थे कि इस सरकार में कुछ नहीं हो रहा है. मेरा निर्वाचन क्षेत्र, मेरे जिले में भी कुछ नहीं हो रहा है. वह (सिद्धारमैया) विधायकों को भरोसा दिला रहे थे कि वह 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली इस गठबंधन सरकार को एक भी दिन नहीं रहने देंगे.
कर्नाटक में बीजेपी की पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. सुधाकर ने सिद्धारमैया पर बड़ा आरोप लगायाा है. सुधाकर ने बताया है कि सिद्धारमैयान कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिराई थी.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि फैसला आएगा. इंतजार कीजिए, अच्छा फैसला आएगा और जितनी जल्दी हो सकता है उतनी जल्दी आएगा.
कर्नाटक सीएम के दोनों दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार बुधवार को भी दिल्ली में हैं. दोनों आज फिर मल्लिकार्जुन खरगे से मिल सकते हैं.
बैकग्राउंड
Karnataka Government Formation Latest Updates: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत को चार दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं कर पाई है. फिलहाल, सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है. संभावना जताई जा रही है कि बुधवार (17) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) राज्य के अगले सीएम के नाम का ऐलान कर देंगे.
कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में मंगलवार को भी गहन मंथन जारी रहा. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर दिन भर बैठकों का दौर चला. खरगे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मिलकर विस्तृत चर्चा की. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई.
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए. खरगे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की थी. पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी.
मंगलवार शाम को खरगे ने दोनों प्रमुख दावेदारों सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से अलग-अलग मुलाकात भी की. मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहले डीके शिवकुमार पहुंचे थे. दोनों के बीच आधे घंटे मुलाकात हुई. उनके जाने के बाद सिद्धारमैया मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे. सिद्धारमैया और खरगे के बीच करीब 1 घंटे मुलाकात हुई.
कुरुबा समुदाय से ताल्लकु रखने वाले सिद्धारमैया और वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. सिद्धारमैया सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे जबकि शिवकुमार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे.
इस बीच कर्नाटक से सीएम को लेकर एक और दावा सामने आया है. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देती है तो वह इसे संभालने के लिए तैयार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -