Karnataka Government Formation Highlights: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, CLP नेता चुनने का फैसला मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा
Karnataka Government Formation Highlights: कर्नाटक चुनाव जीत के बाद सरकार गठन को लेकर कांग्रेस जुट गई है, लेकिन सीएम पद को लेकर अभी भी मामला अटका है.
LIVE
![Karnataka Government Formation Highlights: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, CLP नेता चुनने का फैसला मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा Karnataka Government Formation Highlights: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, CLP नेता चुनने का फैसला मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/303c8b98da9584175439beeedd84188e1684078441646124_original.jpg)
Background
Karnataka Government Formation Latest Updates: कर्नाटक चुनाव के नतीजों में विजयी घोषित होने के बाद कांग्रेस ने सरकार गठन की कोशिश शुरू कर दी है. फिलहाल सीएम पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है. पार्टी ने रविवार (14 मई) शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें चुने हुए विधायक अपने नेता का फैसला करेंगे यानी इस बैठक में राज्य के अगले सीएम के नाम पर मुहर लगने वाली है.
राज्य में सीएम के नाम पर फैसला होने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार (14 मई) की दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं. यहां वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. खरगे इस मुलाकात में कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर चर्चा कर सकते हैं. खरगे की सोनिया गांधी के साथ भी चर्चा करने की संभावना है. फिलहाल इस समय सोनिया गांधी शिमला में हैं.
कांग्रेस ने किया बेजोड़ प्रदर्शन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए थे. चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को दोगुने सीटों के अंतर से धूल चटा दी है. 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है. सत्ताधारी बीजेपी को 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा, जबकि राज्य में तीसरे प्रमुख दल जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस ने खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 19 सीटें जीती हैं.
कांग्रेस के जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर दो नेताओं की रेस फिर से शुरू हो गई है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, दोनों के समर्थक अपने नेता के सीएम बनने को लेकर दावा कर रहे हैं.
Karnataka Government Formation: विधायक दल की बैठक में दो प्रस्ताव लाए गए
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में दो प्रस्ताव लाए गए जिसमें कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया गया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे यह कहा गया.
Karnataka Government Formation: कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ा गया फैसला
विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को कांग्रेस अध्यक्ष के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है.
Resolution copy of Congress CLP meeting
— ANI (@ANI) May 14, 2023
The Congress Legislature Party has unanimously decided to leave the selection of Congress Legislature Party leader to the decision of the AICC President
#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/vYvv9Tj8oE
Karnataka Government Formation: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों की नारेबाजी
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों ने शांगरी-ला होटल के बाहर नारेबाजी की जहां सीएलपी की बैठक चल रही है.
Karnataka Government Formation: कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में राज्य के अगले सीएम के नाम पर चर्चा हो सकती है.
#WATCH| Karnataka: Congress CLP meeting underway in Shangri-la hotel in Bengaluru pic.twitter.com/slYV5BGS5m
— ANI (@ANI) May 14, 2023
Karnataka Government Formation: डीके शिवकुमार के पास 75 विधायकों का समर्थन
डीके शिवकुमार के करीबी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पद से कम कुछ भी मंजूर नहीं, हमारे पास 75 विधायकों का समर्थन है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)