Karnataka Government Formation Highlights: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, CLP नेता चुनने का फैसला मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा
Karnataka Government Formation Highlights: कर्नाटक चुनाव जीत के बाद सरकार गठन को लेकर कांग्रेस जुट गई है, लेकिन सीएम पद को लेकर अभी भी मामला अटका है.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में दो प्रस्ताव लाए गए जिसमें कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया गया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे यह कहा गया.
विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को कांग्रेस अध्यक्ष के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है.
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों ने शांगरी-ला होटल के बाहर नारेबाजी की जहां सीएलपी की बैठक चल रही है.
बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में राज्य के अगले सीएम के नाम पर चर्चा हो सकती है.
डीके शिवकुमार के करीबी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पद से कम कुछ भी मंजूर नहीं, हमारे पास 75 विधायकों का समर्थन है.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएलपी बैठक के लिए बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल पहुंचे.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल पहुंचे.
बेंगलुरु के एक होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर पहुंच गए हैं. डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भारी संख्या में समर्थक जमा हो गए और 'हम डीके शिवकुमार को सीएम चाहते हैं' के नारे लगा रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तीनों ऑब्जर्वर एमएलए की राय सुनकर हाईकमान को बताएंगे फिर हाईकमान उचित निर्णय लेगा. कर्नाटक में जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. जनता बेरोजगारी और महंगाई से बहुत परेशान थी जिसने मिलकर बीजेपी को हरा दिया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री चुनने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे समीक्षक बैंगलुरु गए हैं, वे शाम में वहां पहुंचेंगे. इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग होगी. बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेगा.
कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि निर्दलीय विधायक लता मल्लिकार्जुन ने कांग्रेस के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को बिना शर्त समर्थन दिया है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं. मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है.
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के साथ डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की फोटो ट्वीट की गई है. इसके साथ ही लिखा गया है जय बजरंग बली
कर्नाटक के अगले सीएम की रेस में दो और नाम भी शामिल हो गए हैं. एचके पाटिल, जी परमेश्वर के नाम को लेकर भी चर्चा है.
सुशील कुमार शिंदे के साथ भंवर जीतेंद्र सिंह और दीपक बावरिया को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनकी निगरानी में विधायक दल की बैठक होगी.
सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे पर्यवेक्षक के रूप में बेंगलुरु जाएंगे. शिंदे के साथ दो सह पर्यवेक्षक भी भेजे जाएंगे. थोड़ी देर में आधिकारिक ऐलान हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के लिए निकलने से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से फोन पर बात की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. वे यहां राहुल गांधी से मिलने वाले हैं.
कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा, आज सीएम का एलान नहीं होगा. सीएम के नाम का ऐलान कल तक हो सकता है. खरगे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ चर्चा करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज रविवार दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं. वे यहां राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में सीएम के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है.
आज शाम 6 बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होने वाली है. इसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे.
डीके शिवकुमार कैंप के सूत्रों ने करीब 50 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. फिलहाल, सिद्धारमैया का पलड़ा भारी बताया जा रहा है.
डीके शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरु स्थित उनके घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं. इसमें डीके को सीएम बनाने की मांग की गई है.
बैकग्राउंड
Karnataka Government Formation Latest Updates: कर्नाटक चुनाव के नतीजों में विजयी घोषित होने के बाद कांग्रेस ने सरकार गठन की कोशिश शुरू कर दी है. फिलहाल सीएम पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है. पार्टी ने रविवार (14 मई) शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें चुने हुए विधायक अपने नेता का फैसला करेंगे यानी इस बैठक में राज्य के अगले सीएम के नाम पर मुहर लगने वाली है.
राज्य में सीएम के नाम पर फैसला होने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार (14 मई) की दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं. यहां वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. खरगे इस मुलाकात में कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर चर्चा कर सकते हैं. खरगे की सोनिया गांधी के साथ भी चर्चा करने की संभावना है. फिलहाल इस समय सोनिया गांधी शिमला में हैं.
कांग्रेस ने किया बेजोड़ प्रदर्शन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए थे. चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को दोगुने सीटों के अंतर से धूल चटा दी है. 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है. सत्ताधारी बीजेपी को 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा, जबकि राज्य में तीसरे प्रमुख दल जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस ने खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 19 सीटें जीती हैं.
कांग्रेस के जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर दो नेताओं की रेस फिर से शुरू हो गई है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, दोनों के समर्थक अपने नेता के सीएम बनने को लेकर दावा कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -