Karnataka Government Formation Highlights: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, CLP नेता चुनने का फैसला मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा

Karnataka Government Formation Highlights: कर्नाटक चुनाव जीत के बाद सरकार गठन को लेकर कांग्रेस जुट गई है, लेकिन सीएम पद को लेकर अभी भी मामला अटका है.

ABP Live Last Updated: 14 May 2023 09:43 PM
Karnataka Government Formation: विधायक दल की बैठक में दो प्रस्ताव लाए गए

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में दो प्रस्ताव लाए गए जिसमें कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया गया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे यह कहा गया.

Karnataka Government Formation: कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ा गया फैसला

विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को कांग्रेस अध्यक्ष के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है. 





Karnataka Government Formation: सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों की नारेबाजी

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों ने शांगरी-ला होटल के बाहर नारेबाजी की जहां सीएलपी की बैठक चल रही है.

Karnataka Government Formation: कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में राज्य के अगले सीएम के नाम पर चर्चा हो सकती है. 





Karnataka Government Formation: डीके शिवकुमार के पास 75 विधायकों का समर्थन

डीके शिवकुमार के करीबी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पद से कम कुछ भी मंजूर नहीं, हमारे पास 75 विधायकों का समर्थन है.

Karnataka Government Formation: विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएलपी बैठक के लिए बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल पहुंचे.

Karnataka Government Formation: विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे सिद्धारमैया

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल पहुंचे.

Karnataka Government Formation: कुछ देर में होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

बेंगलुरु के एक होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं.

Karnataka Government Formation: शिवकुमार के घर के बाहर भारी संख्या में समर्थक हुए जमा

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर पहुंच गए हैं. डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भारी संख्या में समर्थक जमा हो गए और 'हम डीके शिवकुमार को सीएम चाहते हैं' के नारे लगा रहे हैं.

Karnataka Government Formation: हाईकमान उचित निर्णय लेगा- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तीनों ऑब्जर्वर एमएलए की राय सुनकर हाईकमान को बताएंगे फिर हाईकमान उचित निर्णय लेगा. कर्नाटक में जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. जनता बेरोजगारी और महंगाई से बहुत परेशान थी जिसने मिलकर बीजेपी को हरा दिया है. 

Karnataka Government Formation: मुख्यमंत्री चुनने पर क्या बोले खरगे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री चुनने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारे समीक्षक बैंगलुरु गए हैं, वे शाम में वहां पहुंचेंगे. इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग होगी. बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेगा.

Karnataka Government Formation: निर्दलीय विधायक ने कांग्रेस को दिया समर्थन

कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि निर्दलीय विधायक लता मल्लिकार्जुन ने कांग्रेस के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को बिना शर्त समर्थन दिया है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. 

सिद्धारमैया के साथ मतभेद नहीं, कई बार दी कुर्बानी- शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं. मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है.

कांग्रेस ने शेयर की डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की फोटो

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के साथ डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की फोटो ट्वीट की गई है. इसके साथ ही लिखा गया है जय बजरंग बली





एचके पाटिल, जी परमेश्वर का नाम भी रेस में

कर्नाटक के अगले सीएम की रेस में दो और नाम भी शामिल हो गए हैं. एचके पाटिल, जी परमेश्वर के नाम को लेकर भी चर्चा है.

भवर जीतेंद्र सिंह और दीपक बावरिया सह पर्यवेक्षक

सुशील कुमार शिंदे के साथ भंवर जीतेंद्र सिंह और दीपक बावरिया को सह पर्यवेक्षक बनाया गया है. इनकी निगरानी में विधायक दल की बैठक होगी.

सुशील कुमार शिंदे पर्यवेक्षक के रूप में जाएंगे बेंगलुरु

सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे पर्यवेक्षक के रूप में बेंगलुरु जाएंगे. शिंदे के साथ दो सह पर्यवेक्षक भी भेजे जाएंगे. थोड़ी देर में आधिकारिक ऐलान हो सकता है.

खरगे ने सोनिया और राहुल से की फोन पर बात

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के लिए निकलने से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से फोन पर बात की.

मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली के लिए रवाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. वे यहां राहुल गांधी से मिलने वाले हैं.

कल तक हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा, आज सीएम का एलान नहीं होगा. सीएम के नाम का ऐलान कल तक हो सकता है. खरगे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ चर्चा करेंगे.

मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचने वाले हैं दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज रविवार दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं. वे यहां राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में सीएम के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है.

शाम 6 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक

आज शाम 6 बजे कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होने वाली है. इसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे.

डीके को 50 विधायकों का समर्थन- सूत्र

डीके शिवकुमार कैंप के सूत्रों ने करीब 50 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच सीएम पद को लेकर मुकाबला

कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. फिलहाल, सिद्धारमैया का पलड़ा भारी बताया जा रहा है.

डीके शिवकुमार को सीएम बनाने के समर्थन में लगे पोस्टर

डीके शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरु स्थित उनके घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं. इसमें डीके को सीएम बनाने की मांग की गई है.

बैकग्राउंड

Karnataka Government Formation Latest Updates: कर्नाटक चुनाव के नतीजों में विजयी घोषित होने के बाद कांग्रेस ने सरकार गठन की कोशिश शुरू कर दी है. फिलहाल सीएम पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है. पार्टी ने रविवार (14 मई) शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें चुने हुए विधायक अपने नेता का फैसला करेंगे यानी इस बैठक में राज्य के अगले सीएम के नाम पर मुहर लगने वाली है.


राज्य में सीएम के नाम पर फैसला होने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार (14 मई) की दोपहर दिल्ली पहुंच रहे हैं. यहां वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. खरगे इस मुलाकात में कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर चर्चा कर सकते हैं. खरगे की सोनिया गांधी के साथ भी चर्चा करने की संभावना है. फिलहाल इस समय सोनिया गांधी शिमला में हैं.


कांग्रेस ने किया बेजोड़ प्रदर्शन


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए थे. चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को दोगुने सीटों के अंतर से धूल चटा दी है. 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है. सत्ताधारी बीजेपी को 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा, जबकि राज्य में तीसरे प्रमुख दल जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस ने खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 19 सीटें जीती हैं.


कांग्रेस के जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर दो नेताओं की रेस फिर से शुरू हो गई है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, दोनों के समर्थक अपने नेता के सीएम बनने को लेकर दावा कर रहे हैं. 


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.