Karnataka Government Formation Highlights: कर्नाटक सीएम पर सस्पेंस बढ़ा, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने खरगे से अलग-अलग की मुलाकात

Karnataka Government Formation Highlights: कर्नाटक का अगला सीएम चुनने के लिए कांग्रेस में मंथन चल रहा है. शिवकुमार और सिद्धारमैया ने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की है.

ABP Live Last Updated: 16 May 2023 09:59 PM
Karnataka Government Formation: मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे. कुछ देर पहले ही सिद्धारमैया भी केसी वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे थे.

Karnataka Government Formation: मुझे सीएम पद की जिम्मेदारी दी तो पूरा करूंगा- परमेश्वर

कर्नाटक में सरकार गठन पर कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान मुझे सीएम पद की जिम्मेदारी देता है तो मैं उसे जरूर पूरा करूंगा. वे मेरे और मेरे काम के बारे में सब कुछ जानते हैं. मैं लॉबिंग नहीं करना चाहता.

Karnataka Government Formation: मल्लिकार्जुन खरगे के आवास से निकले सिद्धारमैया

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने के बाद उनके आवास से रवाना हो गए हैं.

Karnataka Government Formation: बेंगलुरु में किया जाएगा एलान

सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक में सीएम पद पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी हितधारकों से मुलाकात की है. अब अंतिम निर्णय वे राहुल गांधी और सोनिया गांधी से परामर्श कर लेंगे. घोषणा में कल तक की देरी हो सकती है और बेंगलुरु में ही घोषणा की जा सकती है.

Karnataka Government Formation: कल हो सकती है नाम की घोषणा

सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि सीएम के नाम की घोषणा आज नहीं अब कल हो सकती है. फैसले के बाद सीएलपी की बैठक बुलायी जाएगी और सीएलपी अपना नेता चुनने के बाद फिर दावा पेश करने के लिए गवर्नर हाउस जाएंगे.

Karnataka Government Formation: सिद्धारमैया और मल्लिकार्जुन खरगे की बैठक

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच बैठक हो रही है. 





Karnataka Government Formation: सिद्धारमैया पार्टी अध्यक्ष खरगे के आवास पर पहुंचे

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पहुंच गए हैं.

Karnataka Government Formation: मल्लिकार्जुन खरगे के आवास से निकले डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास से रवाना हो गए हैं.

Karnataka Government Formation: मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के लिए रवाना हुए सिद्धारमैया

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया दिल्ली के एक निजी होटल से रवाना हुए. वे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने जा रहे हैं.

Karnataka Government Formation: शिवकुमार ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. सिद्धारमैया शाम 6 बजे के बाद खड़गे से मिलने जाएंगे.

Karnataka Government Formation: दोनों नेता महत्वपूर्ण हैं- मुनियप्पा

कांग्रेस नेता केएच मुनियप्पा ने कहा कि दोनों नेता (डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया) महत्वपूर्ण हैं और उनमें से किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है. यह कांग्रेस नेतृत्व को तय करना है कि वे उनके लिए किस तरह की व्यवस्था करते हैं.

Karnataka Government Formation: सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे.

Karnataka Government Formation: हाईकमान और वरिष्ठ नेता जल्द फैसला सुनाएंगे- कांग्रेस नेता

कर्नाटक कांग्रेस के नेता यूटी खादर ने कहा कि हाईकमान ने सभी प्रतिनिधियों की राय ली है. हाईकमान और वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे और वे अंतिम रूप देंगे. कांग्रेस 100 साल पुरानी पार्टी है. हमने कई बार ऐसी चीजें देखी हैं. पार्टी के लिए हल करने के लिए ये एक छोटा सा मामला है और वे इसे हल करेंगे, चिंता न करें.

Karnataka Government Formation: कांग्रेस मेरे लिये मां समान है- शिवकुमार

डीके शिवकुमार कावेरी से निकले. निकलते वक्त शिवकुमार ने कहा कि जो लोग ये खबर चला रहे हैं कि मैं KPCC से इस्तीफे दे रहा हूं ये गलत खबर है. कांग्रेस मेरे लिये मां समान है. मैं पहले कांग्रेस अध्यक्ष से मिलूंगा और फिर बाकी सभी सीनियर लीडर से मुलाकात होगी. हाईकमान फैसला लेगा मुख्यमंत्री पद पर. हमारे पास 135 का आंकड़ा है.

Karnataka Government Formation: खरगे से मिलने जाएंगे डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार आज शाम 5 बजे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिलने जाएंगे. घोषणा की संभावना आज शाम तक ही है.

Karnataka Government Formation: शिमला से लौट रही हैं सोनिया गांधी

सोनिया गांधी आज शिमला से लौट रही हैं. इसलिए कर्नाटक के सीएम के नाम की घोषणा उनके लौटने पर की जा सकती है.

Karnataka Government Formation: जी परमेश्वर के समर्थकों ने दिया धरना

कर्नाटक के तुमकुरु में कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के समर्थकों ने उनके लिए मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर धरना दिया.

खरगे के आवास से निकले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खरगे के आवास से निकल चुके हैं. वह करीब घंटे भर खरगे के आवास पर रहे. यहीं पर कर्नाटक के सीएम पर मंथन चल रहा है.





डीके शिवकुमार पहुंचे दिल्ली

कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली आ गए हैं. वे अपने भाई और सांसद डीके सुरेश के ऑफिस में पहुंचे हैं.

खरगे के घर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पिछले दरवाजे से पहुंचे हैं. खरगे के आवास पर कर्नाटक के सीएम को लेकर मंथन चल रहा है.

मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा- डीके शिवकुमार

दिल्ली जाने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा, पार्टी चाहे तो मुझको जिम्मेदारी दे सकती है ये हमारा संयुक्त सदन है, यहां पर हमारी संख्या 135 है. मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता. वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं जिम्मेदार हूं. मैं किसी को बैकस्टैब नहीं करूंगा और न ही मैं किसी को ब्लैकमेल करूंगा.

खरगे और सोनिया गांधी करेंगे फैसला- डीके सुरेश

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी कर्नाटक के सीएम पर फैसला करेंगे. डीके शिवकुमार आज आ रहे हैं, उसके बाद एआईसीसी अध्यक्ष और अन्य नेता एक साथ बैठकर मुद्दों पर चर्चा करेंगे: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश

दिल्ली जाने के लिए निकले डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली जाने के लिए बेंगलुरु स्थित अपने आवास से निकल चुके हैं.

सोनिया गांधी हमारी रोल मॉडल- डीके शिवकुमार

दिल्ली के लिए निकलने से पहले डीके शिवकुमार ने कहा, कर्नाटक की जनता ने हमें बहुमत दिया है. कर्नाटक की जनता से किए वादे को पूरा करना पहली प्राथमिकता है. सोनिया गांधी हमारी रोल माडल हैं. कांग्रेस सभी के लिए एक परिवार है. 2024 का चुनाव अगला चैलेंज है.

हाईकमान से मिलेंगे डीके शिवकुमार

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार थोड़ी देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा, अब तबीयत ठीक है, बीपी ठीक है. आज हाईकमान से मिलने का प्लान है. पिछले दिनों नींद नहीं पूरी हो पा रही थी. मैं पार्टी का हिस्सा हूं.

सीएम की रेस में सिद्धारमैया को बढ़त- सूत्र

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सिद्धारमैया अभी बढ़त बनाए हुए हैं. शिवकुमार के मुकाबले उन्हें दोगुना विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

डीके शिवकुमार के भाई ने की खरगे से मुलाकात

इसके पहले सोमवार को डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी.

डीके शिवकुमार आज खरगे से मिलेंगे

डी के शिवकुमार दिल्ली के लिए बैंगलुरू से रवाना होंगे, सुबह 10.30 बजे की फ्लाइट है. उन्हें सोमवार को ही दिल्ली आना था लेकिन पेट के संक्रमण का हवाला देते हुए उन्होंने यात्रा रद्द कर दी थी.

बैकग्राउंड

Karnataka Government Formation Latest Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के 3 तीन दिन बाद भी कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं कर पाई है. सोमवार (15 मई) को दिन भर सीएम के नाम को लेकर मंथन चलता रहा. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने बयान भी दिए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. सीएम की कुर्सी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम रेस में सबसे आगे है. 


आज मंगलवार को डीके शिवकुमार दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचेंगे. दरअसल, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया था. सिद्धारमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यात्रा रद्द कर दी थी. हालांकि, उनकी जगह उनके भाई डीके सुरेश ने खरगे से मुलाकात की थी. 


कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर विधायकों की राय पर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी. सूत्रों के अनुसार, खरगे अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से विचार विमर्श करेंगे. इसके बाद कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की मंगलवार (16 मई) को घोषणा होने की उम्मीद है.


पूर्व मुख्यमंत्री और इस बार सीएम के दावेदार सिद्धारमैया सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार सिद्धारमैया को शिवकुमार से दोगुना विधायकों का समर्थन प्राप्त है और सिद्धारमैया ही फिर सीएम बन सकते हैं. हालांकि, पार्टी इसके पहले डीके शिवकुमार से बात करेगी.


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. तीनों पर्यवेक्षकों ने रविवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी. विधायकों की राय जानने के लिए गोपनीय मतदान भी कराया गया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.