Karnataka Government Formation: 'कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम', बोला सुन्नी वक्फ बोर्ड, 5 मंत्री पद की भी डिमांड
Karnataka Government Formation: कर्नाटक में मुस्लिम डिप्टी सीएम की मांग खड़ी हुई है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि हमने कांग्रेस को बहुत दिया, अब बदले में हमें कुछ मिलना चाहिए.
![Karnataka Government Formation: 'कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम', बोला सुन्नी वक्फ बोर्ड, 5 मंत्री पद की भी डिमांड Karnataka Government Formation sunni waqf board congress demand for Muslim deputy cm and Ministers Karnataka Government Formation: 'कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम', बोला सुन्नी वक्फ बोर्ड, 5 मंत्री पद की भी डिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/41871d83686ab31e1e309bf7e82569621684113083228637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Governmet Formation: कर्नाटक में अभी कांग्रेस सीएम पद को लेकर फैसला नहीं कर पाई है कि उसके सामने एक नई मांग उठ खड़ी हुई है. सुन्नी उलेमा बोर्ड के मुस्लिम नेताओं ने मांग की है कि कर्नाटक का डिप्टी सीएम मुस्लिम समुदाय से होना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि 5 मुसलमान विधायकों को अच्छे पोर्टफोलियो के साथ मंत्री बनाया जाए, जिसमें गृह, राजस्व, स्वास्थ्य और दूसरे विभाग होने चाहिए.
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शाफी सादी ने कहा, ''हमने चुनाव के पहले ही कहा था कि डिप्टी सीएम मुस्लिम होना चाहिए और हमें 30 सीटें (मुस्लिम उम्मीदवार) दी जाएं. हमको 15 सीट मिलीं और 9 मुसलमान उम्मीदवार जीतकर आए. 72 विधानसभाओं में कांग्रेस केवल मुसलमानों की वजह से जीती. एक समुदाय के रूप में हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया है. अब समय आ गया है कि हमें बदले में कुछ मिले. हम मुस्लिम डिप्टी सीएम और 5 मंत्री चाहते हैं, जो गृह, राजस्व और स्वास्थ्य जैसे अच्छे पोर्टफोलियो के साथ हों. यह कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह इसके साथ हमारा शुक्रिया अदा करे. हमने इसे लागू करने के लिए सुन्नी उलेमा बोर्ड के साथ एक आपात बैठक की है."
किसे मिले पद, कांग्रेस पर छोड़ा फैसला
यह पद किसे दिए जाएं, इस पर शफी ने कहा कि यह कांग्रेस के ऊपर है कि वह इन 9 लोगों (जीते हुए मुस्लिम उम्मीदवार) में से किसे पद देती है. उन्होंने कहा, यह फैसला कांग्रेस को लेना होगा कि किसने अच्छा काम किया है और कौन अच्छा उम्मीदवार है. कई मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी अन्य निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया और वहां हिंदू-मुस्लिम एकता सुनिश्चित करते हुए प्रचार किया. कभी-कभी तो अपने निर्वाचन क्षेत्र को पीछे छोड़ दिया. इसलिए कांग्रेस की जीत में इनकी अहम भूमिका है. उनके पास मुस्लिम समुदाय से एक आदर्श डिप्टी सीएम होना चाहिए. यह उनकी जिम्मेदारी है.
कभी नहीं रहा मुस्लिम सीएम- शफी
शफी ने दोहराया कि उनकी यह मांग चुनाव से पहले ही थी. कहा, "यह निश्चित होना चाहिए. चुनाव से पहले ही यह हमारी मांग थी. इसे पूरा किया जाना चाहिए. हम केवल एक डिप्टी सीएम को मुस्लिम होने के लिए कह रहे हैं. सही मायने में तो एक मुस्लिम सीएम होना चाहिए क्योंकि कर्नाटक के इतिहास में कभी कोई मुसलमान मुख्यमंत्री नहीं रहा है. राज्य में 90 लाख लोग मुस्लिम हैं. अनुसूचित जाति के अलावा हम सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय हैं. हमें जो 30 प्लस सीटें चाहिए थीं, वे नहीं मिलीं, लेकिन हमें कम से कम एसएम कृष्णा के कार्यकाल की तरह पांच मुस्लिम मंत्री और अब डिप्टी सीएम चाहिए. हम यही चाहते हैं."
कर्नाटक के अगले सीएम पर अभी फैसला बाकी
अभी तक कर्नाटक के अगले सीएम को लेकर कांग्रेस फैसला नहीं कर सकी है. रविवार (14 मई) को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बेंगलुरु में हुई थी, जिसमें विधायकों ने सीएम चुनने का फैसला लेने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दिया था. अब खरगे को सीएम के नाम पर फैसला लेना है. सीएम बनने के लिए कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच कड़ा मुकाबला है.
शनिवार को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. बीजेपी को 66 सीटें मिली हैं जबकि जेडीएस के खाते में सिर्फ 19 सीटें आई हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)