बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने राज्य में रात का नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. कर्फ्यू आज से 2 जनवरी तक लागू रहेगा. इसकी अवधी 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होगी. कोरोना का नया स्ट्रन मिलने के बाद सरकार ने ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन रहना अनिवार्य कर दिया है.
इससे पहले येदियुरप्पा ने कहा था कि अभी राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है. हमें पता चला है कि चेन्नई में ब्रिटेन से पहुंचा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी. सभी आवश्यक एहतियात बरते गए हैं और कर्नाटक में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा नजर रखी जा रही है.
महाराष्ट्र सरकार ने यूरोप, पश्चिम एशिया, दक्षिण अफ्रीका से आने वालों के लिए जारी किया एसओपी
Coronavirus: भारत के पड़ोसी देश भूटान में लगा दूसरे चरण का लॉकडाउन, संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद लिया फैसला