Sambit Patra on Rahul Gandhi: कर्नाटक विधानसभा में सरकारी ठेकों में चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण लागू करने वाला बिल पास हो गया है. इस पर बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है. जहां विधानसभा में विपक्ष ने इस बिल के विरोध में हंगामा किया, वहीं दिल्ली में बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'आलमगीर राहुलजेब' बताया.
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कर्नाटक की असेंबली में आज एक बिल पारित हुआ है, जिसके अनुसार सरकारी ठेकों में मुसलमानों को 2 करोड़ रुपये तक टेंडर में 4 फीसदी आरक्षण मिलेगा. ये आरक्षण ओबीसी कैटेगरी 2B से दिया गया है यानी ओबीसी और पिछड़ों के अधिकारों में सेंधमारी हुई है. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कहने पर सिद्धारमैया सरकार ने ये किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केटीपीपी नाम का ये बिल तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है.
कर्नाटक के बजट को बीजेपी ने बताया 'मुस्लिम बजट'
बीजेपी सांसद ने कहा, 'राहुल गांधी पॉलिटिकली अयोग्य हैं इसलिए वो तुष्टिकरण के माध्यम से अपनी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. जो आज 4 प्रतिशत से शुरू हुआ है वो एक दिन 100 प्रतिशत तक करने की इनकी मंशा है.' उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड लैंड जिहाद था और ये कॉन्ट्रैक्ट जिहाद है. संबित पात्रा ने कहा, 'कर्नाटक का बजट 'मुस्लिम बजट' है, जिसमें इमामों को छह हजार रुपये भत्ता, 150 करोड़ रुपये वक्फ के लिए, बेंगलुरु में हज भवन का विस्तार, मुस्लिमों को विवाह के लिए 50 हजार की मदद, उर्दू स्कूलों के 100 करोड़, मुस्लिम कल्चरल प्रोग्राम के लिए 50 लाख, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में आईटीआई कॉलेज, मुस्लिम स्टूडेंट के लिए 50 फीसदी फीस छूट, मुस्लिम छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, मुस्लिम कॉलोनी के लिए एक हजार करोड़ रुपये दिए गए.'
राहुल गांधी को बताया 'आलमगीर राहुलजेब'
संबित पात्रा ने अनोखे अंदाज में राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आलमगीर राहुल गांधी कभी जहांपनाह नहीं बन पाएंगे. वो मुस्लिम तुष्टिकरण की रास्ते पर हैं. उनके अरमान चार फीसदी आंसुओं में नहीं, बल्कि 100 फीसदी आंसुओं में बह जाएंगे.