Bengaluru IT Companies to extent WFH till December 2022: कर्नाटक सरकार ने आईटी कंपनियों (IT Companies) से बेंगलुरू मेट्रो निर्माण काम के कारण आउटर रिंग रोड (ORR) पर लोगों के आने जाने को सीमित रखने के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के विकल्प को दिसंबर 2022 तक बढ़ाने का सुझाव दिया है. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) को लिखे एक लेटर से इस बात का खुलासा हुआ है.


इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने कहा है कि BMRCL सेंट्रल सिल्क बोर्ड से केआर पुरम तक आउटर रिंग रोड तक मेट्रो के निर्माण काम चल रहा है जिसे पूरा होने में लगभग 1.5 से 2 साल तक का समय लग सकता है. बता दें कि आउटर रिंग रोड में कई बड़ी आईटी कंपनियों का दफ्तर है इसलिए वहां ट्रैफिक की समस्या बहुत ज्यादा रहती है.


आपको बता दें कि कर्नाटक सरकार ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के कारण वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को बढ़ाना चाहिए. इसे महामारी को कंट्रोल करने के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. लेकिन, अगर आईटी कंपनी अगर इस स्थान पर अपने ऑफिस का संचालन दोबारा शुरू करती है तो यहां मेट्रो के निर्माण कार्य में परेशानी आ सकती है और यहां ट्रैफिक कंट्रोल करना एक मुश्किल काम हो जाएगा. बता दें कि इस जगह पर सरकार में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए बस प्रायोरिटी लेन (BPL) बनाया है जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा हो.


ये भी पढ़ें-


अलगाववादी नेता गिलानी का निधन: पाकिस्तान में एक दिन का राजकीय शोक, कांग्रेस ने इमरान सरकार को लताड़ा


Weather Update: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश, जानें- मौसम का ताजा अपेडट