Karnataka COVID 19 cases: देश में कई हफ्तों की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ी है. कई राज्यों में तेजी से केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब एक बार फिर राज्यों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. कर्नाटक सरकार ने भी फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
लगाया जाएगा जुर्माना
कर्नाटक सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेश के मुताबिक, अब लोगों को सभी सार्वजनिक स्थलों, कार्यस्थलों और यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. साथ ही अगर कोई पब्लिक प्लेस पर थूकता पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. राज्य में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
दिल्ली में भी लिया गया था फैसला
बता दें कि कर्नाटक से पहले कई राज्यों में एक बार फिर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. राजधानी दिल्ली में भी पिछले दिनों डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया. जिसमें बताया गया कि मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. क्योंकि राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया गया. जबकि मामले कम होने पर पिछले दिनों मास्क से जुर्माना हटा लिया गया था.
भारत में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 2,541 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,60,086 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,522 पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें -