कर्नाटक: कुमारस्वामी कल करेंगे कैबिनेट का विस्तार, दो नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ''कल कैबिनेट में सिर्फ दो नए मंत्री शामिल किए जाएंगे. एक पद रिक्त रहेगा.'' कर्नाटक में कुल 34 मंत्री पद में कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्री हैं.
बेंगलुरू: कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कैबिनेट का बहुप्रतीक्षित विस्तार शुक्रवार दोपहर में होगा और दो नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी. राज्यपाल वजूभाई वाला राजभवन में दोपहर एक बजे मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
कर्नाटक में कुल 34 मंत्री पद में कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्री हैं. फिलहाल तीन पद रिक्त हैं. साझेदारों के बीच पद को लेकर हुए समझौते के तहत इसमें दो पद जेडीएस के और एक पद कांग्रेस का है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ''कल कैबिनेट में सिर्फ दो नए मंत्री शामिल किए जाएंगे. एक पद रिक्त रहेगा.''
सूत्रों ने बताया कि गठबंधन का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक नागेश और केपीजेपी के इकलौते विधायक आर शंकर क्रमश: जेडीएस और कांग्रेस के कोटे से शपथ लेंगे.
कोलकाता की घटना के बाद कल कामकाज का बहिष्कार करेंगे दिल्ली के डॉक्टर
यह भी देखें