बेंगलुरूः कर्नाटक में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या मंगलवार को दो हजार के पार चली गयी. वहीं राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 5,536 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 1,07,001 हो गए हैं. विभाग के मुताबिक, दिन में 2819 मरीजों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. वहीं 102 लोगों ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है, जिसके बाद मृतक संख्या 2,055 पहुंच गई है.


लगातार पांचवे दिन 5 हजार से ज्यादा मामले


नए मामलों में बेंगलुरू शहरी जिले से 1898 मरीज शामिल हैं. यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में पांच हजार से ज्यादा लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में कहा कि मंगलवार शाम तक कुल 40,504 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 63,822 मरीज अलग-अलग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं जबकि 612 मरीज आईसीयू में हैं. मृत्यु दर 1.92 फीसदी है जबकि ठीक होने की दर 37.85 प्रतिशत है.


इधर, उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में 3490 नए मामले


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3490 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से 41 और लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1497 हो गई है.


अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में कुल 44520 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं, वहीं संक्रमण से अभी तक 1497 लोग की मौत हुई है. अवस्थी ने बताया कि सोमवार को 91830 नमूनों की जांच की गई साथ ही 5006 लोगों को अपने घरों में ही आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी गई है.


यह भी पढ़ें-


सुशांत के पिता ने रिया पर दर्ज कराई FIR, कंगना रनौत बोलीं- मौत से दो दिन पहले रहस्यमयी ढंग से गायब हुई थी रिया


चीन का दावा- भारत और चीन के सैनिक सीमा पर कई स्थानों से पीछे हटे हैं