Karnataka Scandel: कर्नाटक के हासन जिले में कुछ आपत्तिजनक वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं, जिसमें महिलाओं के साथ जबरदस्ती या बिना इजाजत यौन संबंध बनाए गए हैं. वीडियो पर विवाद भी खड़ा हो गया है. इन वीडियो को लेकर कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने आपत्ति जताई है और एक्शन की मांग है. आयोग की तरफ से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कहा गया है कि उनकी सरकार मामले की जांच के लिए एक 'स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम' (एसआईटी) गठित करे. 


राज्य महिला आयोग ने कहा है कि कुछ प्रभावशाली राजनेताओं ने महिलाओं का फायदा उठाकर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कुछ नेताओं ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है. डॉ नागलक्ष्मी चौधरी कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. नागलक्ष्मी की अध्यक्षता वाले आयोग ने कहा है कि सर्कुलेट हो रहे वीडियो लोगों तक पहुंच रहे हैं. इसके चलते समाज का सिर अपमान की वजह से झुक गया है.  


पुलिस से वीडियो बनाने-रिलीज करने वालों के खिलाफ एक्शन की मांग


डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों महिलाओं के साथ यौन अपराधों को अंजाम दिया गया है. इन घिनौने कामों को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया गया है, ताकि महिलाओं को ब्लैकमेल किया जा सके. डॉ नागलक्ष्मी चौधरी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चिट्ठी लिखने के अलावा राज्य पुलिस प्रमुख आलोक मोहन को भी एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इस पूरे मामले की विशेष जांच की मांग की गई है. 


दोनों ही चिट्ठियों में महिला आयोग ने उन सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने इस घिनौने अपराध को रिकॉर्ड किया है. साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी एक्शन की मांग उठाई गई है, जिन्होंने आपत्तिजनक वीडियो को सार्वजनिक किया है. 


हासन में हो रहे चुनाव पर पड़ेगा सेक्स स्कैंडल का असर


लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत हासन सीट पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को वोटिंग हो रही है. हालांकि, इससे पहले ही आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने लगे. इस सीट पर जेडीएस के प्रज्वल रेवन्ना का मुकाबला कांग्रेस के श्रेयस पटेल के साथ है. प्रजव्ल 2019 लोकसभा चुनाव इस सीट से जीत चुके हैं. कहा जा रहा है कि इस सैक्स स्कैंडल का हासन लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव में असर देखने को मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Live: 9 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग, थरूर ने लाइन में लगकर डाला वोट, सपा का आरोप- नोएडा-बागपत में EVM खराब