Karnataka MLA Salary Hike: कर्नाटक में सीएम से लेकर विधायकों तक की सैलरी बढ़ाने के लिए जल्द ही राज्य सरकार विधानसभा में एक बिल पेश करने वाली है. इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद कर्नाटक विधानसभा और विधान परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों की सैलरी दोगुनी हो जाएगी. यहां दिलचस्प तथ्य यह है कि कर्नाटक पहले से ही अमीर विधायकों की लिस्ट में टॉप पर है. यहां कुल 31 विधायक अरबपति हैं. कर्नाटक के विधायकों की कुल संपत्ति 14,179 करोड़ है, ऐसे में यह अन्य राज्यों के विधायकों की कुल संपत्ति के मामले में भी सबसे आगे है.
कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं, साथ ही यहां एक मनोनीत सदस्य भी होता है. इस तरह यहां 225 विधायक हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा में 31 विधायकों की संपत्ति 100-100 करोड़ से ज्यादा है. सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के पास है. उनके पास 1413 करोड़ की संपत्ति है. डीके शिवकुमार भारत के अमीर विधायकों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
ADR के रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा अरबपति विधायकों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे पायदान पर है. आंध्र प्रदेश में 27 और महाराष्ट्र में 18 विधायक अरबपति हैं.
टॉप-10 में कर्नाटक के चार विधायक
देश के 10 सबसे अमीर विधायकों में कर्नाटक के 4 विधायक शामिल हैं. इसमें आंध्र प्रदेश के भी 4 विधायकों का नाम आता है. भारत में कुल 119 विधायकों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. इसमें 63% यानी 76 विधायक महज तीन राज्यों से हैं. ये तीन राज्य कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र ही हैं.
औसत संपत्ति में भी दूसरे पायदान पर
विधायकों की औसत संपत्ति की बात करें तो कर्नाटक का नाम दूसरे नंबर पर आता है. कर्नाटक में प्रति विधायक 63.5 करोड़ संपत्ति का औसत है. वहीं आंध्र प्रदेश में विधायकों की औसत संपत्ति 65 करोड़ है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अमीर विधायकों के मामले में कर्नाटक और आंध्र प्रदेश कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं.