Delhi Mohalla Clinic: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव दिल्ली के दौरे पर हैं. गुंडुराव शुक्रवार (4 अगस्त) को यहां के पंचशील पार्क में स्थित ‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ में गए. उन्होंने इस दौरान मोहल्ला क्लिनिक की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मोहल्ला क्लिनिक के बारे में बहुत कुछ सुना था. ऐसे में इसे में देखना चाहता था. मैं जानना चाहता था कि वे (आप सरकार) स्वास्थ्य नीतियों को कैसे लागू करते हैं.’’
गुंडुराव ने कहा, ‘‘दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में स्वास्थ्य हमेशा प्राथमिकता रहा है. हर राज्य में कुछ-ना-कुछ अच्छा है जिसे हम सीख सकते हैं. हमारे यहां इससे मिलता-जुलता कुछ है. हमारे यहां नाम्मा क्लिनिक हैं. हम देखना चाहते थे कि अपने तंत्र को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है.’’
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिनेश गुंडुराव के शुक्रवार को पंचशील पार्क के ‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ आने के दौरान उनके साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और कर्नाटक भवन के चिकित्सा अधिकारी कार्तिक भी थे.
हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपने बयान में बदलाव किया. राव ने कहा कि ऐसा हमारे राज्य में भी है. गुंडुराव ने कहा, ''मेरा निजी मत है कि दक्षिण के राज्य में ऐसा ही मॉडल है. तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में प्राइमेरी से लेकर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है.''
दिनेश गुंडुराव ने पहले क्या कहा था?
दिल्ली सरकार ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुंडुराव ने उन्हें बताया कि कर्नाटक और दक्षिण के राज्यों के अस्पताल कितने अच्छे हैं. ऐसे में हम भी जल्द ही कर्नाटक जाएंगे.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''कर्नाटक और दिल्ली सरकार की सकारात्मक पहल! कर्नाटका के नाम्मा क्लिनिक क्लिनिक को और बेहतर बनाने की दिशा में आज दिल्ली के पंचशील पार्क में कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने सरकार के मोहल्ला क्लिनिक का जायजा लिया और मुझे भी कर्नाटक आने का निमंत्रण दिया.''
भारद्वाज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम एक दूसरे से सीखने की जरूरत है. दिल्ली भी कर्नाटक के अच्छे काम से सिखेगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Mohalla Clinic: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की सौगात, अगले 90 दिनों में खुलेंगे 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक