Karnataka Heavy Rains Update: कर्नाटक में बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जगह-जगह पर सड़कों से लेकर गलियों में पानी जमा है. कई जगह सड़कें धंस गईं हैं. सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से बेंगलुरु (Bengaluru) में लोगों को भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से गुजरना पड़ रहा है. कई जगहों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. भारी बारिश (Heavy Rain) की मार ने बेंगलुरु के लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. पुल, पुलिया और बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.


मॉनसून जाने वाला है और जाते जाते कर्नाटक पर कहर बनकर टूटा. बेंलगुरु के बाद हुबली में बारिश की मार देखने को मिली. जोरदार बारिश की वजह के बाद सड़क किनारे बने घरों में पानी घुस गया. कर्नाटक के टुमकुर में पानी के तेज बहाव में एक शख्स बह गया.


कर्नाटक में बारिश और जलजमाव से मुसीबत


• बेंगलुरू के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद तीसरे दिन भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है.


• बेंगलुरु में कई अहम सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ियों की आवाजाही धीमी हो गई है. ट्रैफिक जाम की समस्या से गुजरना पड़ रहा है.


• जलजमाव की वजह से कई इलाकों में बिजली कटौती की भी खबर है. मांड्या में एक पंपहाउस में पानी भर जाने से कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई. 


• भारी जलभराव ने अनियोजित शहरीकरण के परिणामों पर ध्यान खींचा है. बेंगलुरु नागरिक निकाय ने 500 नालियों पर अतिक्रमण की पहचान की है. अतिक्रमण हटाने के लिए 300 करोड़ रुपये दिए गए हैं. राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि जल निकासी स्थल अतिक्रमण से बाधित न हो


• आईटी हब में भारी जलभराव से एक बार फिर लोग ट्रैक्टर और क्रेन में सवार होकर अपने दफ्तर पहुंचते दिखे. मंगलवार को भी कई आईटी 


• न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को पानी से भरी सड़क पर करंट से एक युवती की मौत हो गई. वो काम करके घर लौट रहीं थी, इसी दौरान स्कूटी फिसल गई. बिजली के खंभे को पकड़ने की कोशिश की और करंट से जान चली गई.


• कर्नाटक सरकार ने शहर से पानी निकालने के लिए 1500 करोड़ रुपये की राशि दी है.


• कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने राज्य की पिछली जेडीएस-कांग्रेस सरकार को शहर के इस हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया है.


• बारिश-बाढ़ और जलजमाव की स्थिति का अध्ययन करने के लिए एक केंद्रीय टीम पहुंचेगी. सरकार टीम के सदस्यों के साथ बैठक भी करेगी.


• मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों तक दक्षिण और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश (Heavy Rain in Karnataka) की भविष्यवाणी की है. बारिश से हालात और बिगड़ने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


Explained: क्यों बेंगलुरु में आफत बन कर आती है बारिश और सैलाब बन जाता है शहर ?


Pakistan Floods: बाढ़ से त्रस्त पाकिस्तान को तोड़नी पड़ी मीठे पानी की झील, एक लाख लोग हुए बेघर