Justice Vedavyasachar Srishananda Controversial Remark: कर्नाटक हाई कोर्ट के जज जस्टिस वेदव्यासाचार श्रीशानंद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे महिला वकील पर असंवेदनशील और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुनाई देते हैं. मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है.


देश के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बी.आर. गवई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पांच जजों की पीठ आज सुबह बैठी और कर्नाटक हाई कोर्ट से रिपोर्ट मांगने का आदेश पारित किया. सीजेआई ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी से कहा, "हम यहां इसलिए इकट्ठे हुए हैं क्योंकि कर्नाटक हाई कोर्ट के एक जज ने कुछ अनावश्यक टिप्पणियां की हैं, जिनके वीडियो अब प्रसारित हो रहे हैं."


क्या है मामला?


हाल ही में हाईकोर्ट के जस्टिस वेदव्यासाचार श्रीशानंद के दो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें वे आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए. एक वीडियो में वे बेंगलुरु के एक इलाके को 'पाकिस्तान' कहते नजर आए. दूसरे वीडियो में वे एक महिला वकील पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए. कुछ वकीलों सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हाई कोर्ट के जज की टिप्पणी की आलोचना की.


जस्टिस श्रीशानंद महिला वकील से ये कहते हुए सुनाई देते हैं, "वह विपक्षी पक्ष के बारे में बहुत कुछ जानती हैं और वह अगली बार उसके अंडरगारमेंट्स का कलर भी बता सकती हैं."






सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?


सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि वे कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रशासनिक निर्देश लेने के बाद सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट पेश करें. मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी. चीफ जस्टिस ने कहा, "सोशल मीडिया के इस युग में हम पर कड़ी नजर रखी जाती है और हमें उसी हिसाब से काम करना होता है."


ये भी पढ़ें: 'असंवैधानिक', केंद्र सरकार की Fact Check यूनिट को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया रद्द