Karnataka High Court: पुलिस की ज्यादती, निर्दोष व्यक्ति को किया गिरफ्तार, अब कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला
कर्नाटक में कालिदास लेआउट के निवासी निंगाराजू एन ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर दावा किया था कि 2011 में दर्ज आपराधिक मामले का कथित आरोपी राजू एनजीएन नहीं था.
Karnataka High Court: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bangalore) में 56 साल के एक व्यक्ति को बिना वजह गिरफ्तार किये जाने का मामला सामने आया है. इस व्यक्ति को कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने एक आपराधिक मामले में नाम को लेकर हुए भ्रम की वजह से गिरफ्तार किया था. अब अदालत ने पुलिस विभाग को पांच लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) दिये जाने का निर्देश दिया.
कर्नाटक में कालिदास लेआउट के निवासी निंगाराजू एन ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर दावा किया था कि 2011 में दर्ज आपराधिक मामले का कथित आरोपी राजू एनजीएन नहीं था. उसके खिलाफ पहले से दर्ज मामले को खारिज करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि एक व्यक्ति को यह पता लगाए बिना गिरफ्तार किया गया है कि क्या यह वही व्यक्ति था जिसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था.
अदालत ने पुलिस को लगाई फटकार
इस मामले में कड़ी फटकार लगाते हुए न्यायमूर्ति सूरज गोविंदराज (Suraj Govindraj) ने सात जुलाई को दिये अपने फैसले में कहा कि उसकी पहचान सत्यापित नहीं की गई और जिस वजह से एक निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए अदालत ने पीड़ित व्यक्ति को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने का निर्देश दिया.
Patra Chawl Scam: शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी ने लिया हिरासत में, सुबह घर पर की थी छापेमारी
Punjab News: नशे की हालत में भारत में घुसा पाकिस्तानी नागरिक, पंजाब पुलिस ने धर दबोचा