'सीएम सिद्धारमैया कहते हैं कि जो चाहें पहन सकते हैं और फिर....', हिजाब बैन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने घेरा
Karnataka Hijab Ban: कर्नाटक में हिजाब बैन को लेकर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वो पीछे हट रही है.
Asaduddin Owaisi Speech: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (25 दिसंबर) को हिजाब बैन को लेकर कांग्रेस पर हमला किया. ओवैसी ने कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने हिजाब बैन नहीं हटाने को लेकर कहा कि अपना ही वादा पूरा नहीं कर पा रहे.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, '‘उन्हें (कर्नाटक की कांग्रेस सरकार) सात महीने क्यों लगे और वे पीछे क्यों हट रहे हैं? एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहते हैं कि आप जो चाहें पहन सकते हैं और फिर एक घंटे के भीतर वह कहते हैं कि हमें अभी निर्णय लेना है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कर्नाटक के मुसलमान निराश महसूस कर रहे हैं.’’
ओवैसी ने आगे कहा कि कांग्रेस को बैन हटाने को लेकर नोटिस जारी करने में 30 मिनट का समय लगेगा, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि इन्हें कौन रोक रहा है.
#WATCH Hyderabad: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "They (Congress) have been functioning (in Karnataka) for the past seven months...They simply have to release an order allowing people to wear whatever they want, stating that there will be no dress code...Karnataka CM… pic.twitter.com/erb25qZyoH
— ANI (@ANI) December 25, 2023
सिद्धारमैया ने क्या कहा था?
सिद्धारमैया ने शनिवार (23 सितंबर) को कहा था कि प्रशासन केवल राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है. ऐसे में सरकारी स्तर पर चर्चा के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा.
इसी बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में हिजाब बैन हटाने के बयान से पलटे सीएम सिद्धारमैया, बोले- 'अभी नहीं किया...'