Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी? जानें
Karnataka Hijab Row: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने युवाओं से कहा कि, अगर वो आज झुक गए तो हमेशा के लिए झुक जाएंगे.
![Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी? जानें Karnataka Hijab Row Asaduddin Owaisi says we have to fight with this don't step back they want supress you Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/b2fe1963c7d0579febc2374c00c72bb2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asaduddin Owaisi Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर बयान दिया है. ओवैसी ने कहा है कि हिजाब पर बैन का ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ है. उन्होंने इस दौरान युवाओं से कहा कि, अगर वो आज झुक गए तो हमेशा के लिए झुक जाएंगे.
आज झुके तो हमेशा के लिए झुक जाओगे - औवैसी
आज हमने वो वीडियो भी देखा कि हमारी एक बहादुर बेटी मोटरसाइकिल पर हिजाब पहनकर आती है. कॉलेज के अंदर आते ही ये 25-30 लोग उसके पास आकर उसे डराने की कोशिश करते हैं. नारेबाजी करने लगते हैं. मैं इस बेटी की बहादुरी को सलाम करता हूं. ये आसान काम नहीं था. उस बच्ची ने उन नौजवानों की तरफ देखकर अल्लाह हू अकबर- अल्लाह हू अकबर कहा. ये मिजाज पैदा करना है. याद रखो मेरी बात, अगर तुम आज झुक जाओगे तो हमेशा के लिए झुक जाओगे.
वोट की ताकत से मिलेगा हक
ओवैसी ने कहा कि, अगर आज तुम थोड़ी देर के लिए खड़े हो जाओगे, देखो ये लोग जो तुम्हें डरा रहे हैं... जो समझ रहे हैं कि हमारे सिर पर काले बादल मंडरा रहे हैं. याद रखो कि एक दिन हमारा भी सूरज उदय होगा. लेकिन भीख मांगने से बादल नहीं हटेंगे. जब वोट की ताकत दिखाओगे तभी दुनिया तुम्हारा हक देगी.
लगातार बढ़ रहा है विवाद
बता दें कि कर्नाटक में कॉलेजों में हिजाब को लेकर लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा है. यहां कॉलेज ड्रेस कोड के मुताबिक सभी को आने को कहा गया था. जिसके बाद मुस्लिम लड़कियां हिजाब डालकर आईं तो उन्हें अलग कर दिया गया. इस पर विवाद लगातार बढ़ा तो सरकार ने तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया. इस मामले को लेकर कई हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस विवाद को लेकर कहा है कि, ड्रेस कोड का पालन किया जाना चाहिए. अब ये विषय कर्नाटक हाई कोर्ट में है, फैसले का इंतजार कर सकते हैं. इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए, सभी छात्र ड्रेस कोड का पालन करें. अगर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनती है तो पुलिस देखेगी की स्थिति खराब न हो.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)