Basavaraj Bommai on Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब पर शुरु हुआ विवाद फिलहाल थम गया है. हाईकोर्ट की तरफ से भी इस मामले को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हाईकोर्ट ने कहा है कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता तब तक स्कूल-कॉलेज में कोई भगवा गमछा या फिर हिजाब पहनकर नहीं आएगा. अब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी कॉलेज और स्कूल खोलने को लेकर जानकारी दी है. 


सीएम बोम्मई ने की शांति बनाए रखने की अपील


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सबसे पहले हाईकोर्ट के निर्देश का जिक्र किया और कहा कि, पिछले दो दिन काफी शांतिपूर्ण बीते हैं. आज हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने सोमवार तक के लिए सुनवाई टालते हुए कहा कि, सभी स्कूलों को खोलने की सलाह दी लेकिन कहा कि दोनों पक्षों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. मैं सभी से अपील करता हूं कि एक साथ मिलकर काम करें और ये सुनिश्चित करें कि कॉलेजों में शांति बनी रहे. 


ये भी पढ़ें - PM Modi In Goa: पीएम मोदी ने बताया Goa का मतलब, सेक्युलरिज्म का किया जिक्र, कांग्रेस पर साधा निशाना


बताया कब खुलेंगे स्कूल कॉलेज


स्कूलों और कॉलेजों को खोलने पर सीएम बोम्मई ने कहा कि, कक्षा 10वीं तक के स्कूल सोमवार से खोल दिए जाएंगे. इसके बाद डिग्री कॉलेजों को खोला जाएगा. हम दूसरे चरण में ये तय करेंगे कि कक्षा 11वीं-12वीं और कॉलेजों को खोला जाना चाहिए या फिर नहीं. हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. 


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद देखते ही देखते पूरे राज्य में फैल गया. क्लास में हिजाब पहनकर छात्राओं को नहीं आने दिया गया था, इसके बाद विरोध शुरू हुआ तो हिंदू संगठन भी सामने आ गए. हिजाब के खिलाफ भगवा पहनकर युवक कॉलेज आए. कई छात्रों ने भगवा झंडे भी लहराए. हालात बिगड़ते देख सीएम बोम्मई ने स्कूल-कॉलेजों को तीन दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया. इस मामले को लेकर खूब राजनीति भी हो रही है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: गर्मी और चर्बी निकालने वाले बयानों पर प्रियंका गांधी ने पूछा - आप भर्तियां क्यों नहीं निकालते?